ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाजीपुर: डेयरी फैक्ट्री से गैस लीक, 1 मजदूर की मौत, 40 से ज्यादा की तबीयत बिगड़ी

Vaishali Gas Leak: हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित राज फ्रेश दूध फैक्ट्री का मामला.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के वैशाली (Vaishali Gas Leak) जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां गैस लीक होने से एक मजदूर की मौत हो गई और कम से कम 40 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित राज फ्रेश दूध फैक्ट्री में अचानक अमोनिया गैस लीक हो जाने से ये घटना हुई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुरुआती जानकारी के अनुसार, अमोनिया गैस लीक होने से करीब 40 मजदूर गैस के चपेट में आ गए. सदर अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक गैस की चपेट में आने वाले इन सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर पहुंचे तमाम बड़े अधिकारी 

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. साथ ही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वैशाली डीएम यशपाल मीणा और एसपी रवि रंजन कुमार पहुंच गए. इसके अलावा अग्निशमन पदाधिकारी अशोक प्रसाद, सदर SDO, सदर SDPO, फायर बिग्रेड की टीम, SDRF की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति काबू करने में जुट गए.

पुलिस के मुताबिक अमोनिया गैस लीक हो जाने के कारण स्थिति बिगड़ गई, हालांकि उसे जल्द ही काबू में कर लिया गया. इसी गैस की चपेट में आने वाले एक मजदूर की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं घटनास्थल के बाद वैशाली DM, SP सदर अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की काफी भीड़ लग गई.

इनपुट- महीप राज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×