केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंचे हैं. इसे भारत में भविष्य की कार बताया जा रहा है. नितिन गडकरी ने कहा, हमें ईंधन के मामले में आत्मनिर्भर बनना होगा. इस कार का नाम 'मिराई' यानी भविष्य है.
ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन कडकरी ने कहा कि हमें प्रदूषण रोकना है. पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों से प्रदूषण फैलता है.
उन्होंने कहा कि हम पेट्रोल-डीजल को आयात करते हैं, जिसमें काफी पैसा खर्च होता है. साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं.
मीडिया से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि भारत सरकार ने 3000 करोड़ रुपये का मिशन शुरू किया है और जल्द ही हम हाइड्रोजन का निर्यात करने वाला देश बन जाएंगे. देश में जहां भी कोयले का इस्तेमाल होगा वहां ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाएगा।.
इस कार की क्या है खासियत?
दरअसल, ये एक एडवांस कार है. इसमें एक एडवांस फ्यूल सेल होता है. ये कार एडवांस सेल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करती है और फिर ये कार सड़कों पर दौड़ती है. इस कार में उत्सर्जन के रूप में केवल पानी निकलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)