ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान का नया दांव, कुर्सी बचाने के लिए परवेज इलाही को बनाया पंजाब का सीएम

उस्मान बुजदार ने पाक पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने चौधरी परवेज इलाही को पाकिस्तान पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नामित कर दिया है. जिसके बाद उस्मान बुजदार ने इस्तीफा दे दिया है.

प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक शाहबाज गिल ने ट्विटर पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-क्यू) के नेता की उम्मीदवारी की घोषणा की.

गिल ने यह भी कहा कि एमएनए कामिल अली आगा सहित पीएमएल-क्यू के वरिष्ठ नेताओं की पूर्व टिप्पणियों के बावजूद पीएमएल-क्यू प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रसताव पर मतदान में सरकार का समर्थन करेगा यह दर्शाता है कि बहुत देर हो चुकी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री संभावित सरकारी सहयोगियों को खुश करने में जुटे हैं.

बाद में सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री फारुख हबीब ने घोषणा की कि बुजदार ने इस्तीफा दे दिया है.

इससे पहले सोमवार सुबह विपक्ष ने प्रांतीय विधानसभा में बुजदार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया था

परवेज इलाही ने दोहराया कि उनकी पार्टी एक सरकारी सहयोगी और एक स्वतंत्र पार्टी दोनों है, जबकि उनका मानना है कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए पर्याप्त वोट हासिल कर लेगा.

पीएमएल-क्यू विपक्ष और मौजूदा सरकार के बीच रस्साकशी के केंद्र में रहा है, प्रत्येक पार्टी को अपने पक्ष में लुभाने का प्रयास कर रहा है और अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ हल्का वार करने का सहारा लेता है.

सोमवार को विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने आगे की बहस के लिए सत्र को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×