ADVERTISEMENTREMOVE AD

विरोध का सामना कर रहे इमरान खान बोले- आज का दिन पाकिस्तान की लड़ाई का है

पढ़िए क्या है पूरा मामला, क्यों इमरान खान को गद्दी से हटाने की कोशिशें हो रही हैं?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्लामाबाद, 27 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को परेड ग्राउंड में आयोजित रैली के लिए अपने खास संदेश में लोगों से जनसभा के लिए जल्दी पहुंचने का आग्रह करते हुए कहा, आज का दिन पाकिस्तान की लड़ाई का है, पीटीआई का नहीं। द न्यूज ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के भविष्य के लिए एक लड़ाई है और लोगों से पाकिस्तान के इतिहास को फिर से लिखने के लिए अपने घरों से बाहर आने का आग्रह किया।

उन्होंने नागरिकों से जल्द से जल्द घर से बाहर निकलने का आग्रह किया, ताकि वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। 24 मार्च को, खान ने लोगों से अपनी 27 मार्च की रैली में शामिल होने की अपील की थी.

टेलीविजन, सोशल मीडिया और रेडियो पर प्रसारित राष्ट्र के लिए एक खास संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा था कि पिछले 30 वर्षों से देश को लूट रहे डाकुओं के समूह ने चुने हुए जनप्रतिनिधियों के जमीर की नीलामी में हाथ मिलाया है।

उन्होंने कहा, वे सार्वजनिक रूप से इसका अभ्यास कर रहे हैं। पाकिस्तान के लोगों को 27 मार्च को उनके साथ जुड़कर अपना संदेश देना चाहिए कि राष्ट्र बुराई के खिलाफ है।

उन्होंने कहा था कि लोगों को विपक्ष को बताना चाहिए कि काले धन से खरीद-फरोख्त की जा रही हरकत अस्वीकार्य है, ताकि अगली बार कोई भी इस तरह के अपराध करने की हिम्मत ना करे।

पढ़ें ये भी: इमरान पर ‘तख्तापलट’ की तलवार? पाक में सेना ने बूट्स तले लोकतंत्र कुचला बार-बार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×