पिछले दिनों लालू यादव ने पटना में बीजेपी के खिलाफ एक बड़ी रैली की थी. लेकिन इस रैली की वजह से लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू प्रसाद को इस रैली में होने वाले खर्च के चलते नोटिस दिया है.
पढ़ें ये भी: लालू की ‘देश बचाओ’ रैली में क्या मैसेज देने आई थी भीड़?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनसे पूछा है कि रैली के लिए उनके पास इतना पैसा कहां से आया. नोटिस पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए पूछा कि- लालू यादव को खर्च बताने में तकलीफ क्यों हो रही है, हमने भी ब्यौरा दिया था.
लालू प्रसाद ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ' रैली का आयोजन किया था. रैली में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियां, समाजवादी पार्टी, एनसीपी और डीएमके जैसे विपक्षी दल भी शामिल हुए थे.
सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. सभा के लिए आए कार्यकर्ताओ के लिए बड़े-बड़े पंडाल लगाए गए थे, जिसमें उनके ठहरने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई थी. इनके लिए सुविधाओं का इंतजाम पार्टी के विधायकों और सांसदों के जिम्मे था.
पढ़ें ये भी: Exclusive: मैं उत्तराधिकारी नहीं,पार्टी का कार्यकर्ता हूं- तेजस्वी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)