ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस एकेडमी की ट्रेनिंग में 122 में से 119 IPS अधिकारी फेल

2016 के इस बेच में कुछ 136 अधिकारी हैं. जिनमें से 122 भारतीय हैं और बाकी 14 विदेशी पुलिस बल के हैं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस एकेडमी (NPA) में 122 आईपीएस अधिकारियों में से 119 एग्जाम में फेल हो गए. सिर्फ तीन अधिकारी ही एग्जाम में पास हो सके हैं. 2016 के इस बेच में कुछ 136 अधिकारी हैं. जिनमें से 122 भारतीय हैं और बाकी 14 विदेशी पुलिस बल के हैं.

दरअसल, आईपीएस में चुने जाने के बाद अधिकारियों को नेशनल पुलिस एकेडमी से ग्रेजुएशन के दौरान एग्जाम देना होता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल अभी सभी फेल अधिकारियों को ग्रेजुएट घोषित करने के साथ-साथ प्रोबेशनर बना दिया गया है. लेकिन इन्हें दो बार और एग्जाम देने की अनुमति है, अगर इसमें भी पास नहीं हो पाए तो उन्हें सेवा से बाहर किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली बार इतना खराब रिजल्ट

आईपीएस ऑफिसरों का इतना खराब रिजल्ट पहली बार गया है. इससे पहले साल 2016 में सिर्फ दो ऑफिसर ही ग्रेजुएशन में फेल हुए थे.

बता दें, मंसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय एकेडमी में आईएएस ऑफिसरों की ट्रेनिंग होती है. जबकि आईपीएस ऑफिसरों की ट्रेनिंग हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस एकेडमी में होती है. इनका चुनाव सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) के माध्यम से किया जाता है.

45 हफ्ते के इस बेसिक कोर्स के दौरान इनवेस्टिगेशन, एविडेंस एक्ट, आईपीसी, वेपन हेंडलिंग, फोरेंसिक साइंस, फोरेंसिक मेडिसिन, स्विमिंग, योगा की ट्रेनिंग दी जाती है. दो फेज में एग्जाम का आयोजन होता है. एक ऑबजेक्टिव और दूसरा सब्जेक्टिव. खबर के मुताबिक, एग्जाम में ज्यादातर अधिकारी लॉ एंड ऑर्डर और आंतरिक सुरक्षा के सब्जेक्ट में फेल हुए है.

ये भी पढ़ें- वीरप्पन के ‘जंगलराज’ का अंत करने वाले IPS विजय कुमार पहुंचे कश्मीर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×