ADVERTISEMENTREMOVE AD

जून का महीना निकालेगा पसीना, भीषण गर्मी में झुलसे देश के कई इलाके

राजस्थान के चुरू में पारा 48.8 डिग्री पार

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शनिवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.

दिल्ली के अलावा, मौसम विभाग के चार रंग-कोड की चेतावनियों में सबसे गंभीर 'रेड' अलर्ट पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए जारी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राजस्थान के चुरू में पारा 48.8 डिग्री पार

लू से फिलहाल नहीं मिलेगी निजात

विभाग ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में विशेष रूप से अलग-थलग पड़े हुए इलाकों में भीषण गर्मी की स्थिति बनेगी और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी.

आईएमडी के अनुसार, अगर अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए कम से कम 30 डिग्री पहुंच जाता है तो लू चलने की स्थिति माना जाता है.

दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गुरुवार को लू की स्थिति देखने के बाद आईएमडी ने अलर्ट जारी किया.

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

राजस्थान के चुरू में पारा 48.8 डिग्री पार

राजस्थान में गर्मी जून महीने की शुरुआत के साथ ही अपने रौद्र रूप में आ गई है. राज्य के अधिकांश हिस्से लू की चपेट में हैं और गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बीते चौबीस घंटे में चुरू में पारा 48.8 डिग्री और गंगानगर में 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को तापमान 44 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया. अजमेर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 45.2 डिग्री, कोटा में 46.0 डिग्री, बीकानेर में 47.9 डिग्री और जैसलमेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी पंजाब, विदर्भ, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना और कर्नाटक समेत देश के अन्य हिस्सों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी.

हिमाचल में अगले 2-3 घंटे बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा, "शिमला, सोलन, मंडी, कांगड़ा जिलों में अगले 2-3 घंटों के दौरान हल्की या तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×