मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में 19 साल की आदिवासी महिला की कथित तौर पर अपने ससुराल से भागने के आरोप में पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की गई.
अलीराजपुर पुलिस के मुताबिक यह घटना प्रदेश की राजधानी भोपाल से 350 किलोमीटर दूर जनजातीय बहुल बड़ी फूल तालाब गांव में 28 जून को हुई. महिला की पिटाई उसके मायके वालों (पिता और रिश्तेदारों) ने की.
पुलिस ने बताया कि लड़की के परिवार वाले शादी के तीन बाद ही लड़की के ससुराल से भाग जाने को लेकर नाराज थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस अत्याचार के बारे में जानकारी मिली.
वीडियो में दिखता है कि पीड़ित के पिता केल भेल और उसके तीन रिश्तेदार भुवन भेल, करम भेल और दिनेश भेल लड़की को डंडे से पीट रहे हैं और कह रहे हैं- "और भागेगी. रोना बंद कर."
चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
वीडियो वायरल होने के बाद अलीराजपुर पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए चार लोगों के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 355, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.
अलीराजपुर के एसपी विजय भगवानी ने बताया, "लड़की को मेडिकल चेकअप के बाद उसकी मां के पास ले जाया गया है. महिला और शिशु कल्याण विभाग के अधिकारियों से उसकी देखभाल करने को भी कहा गया है."
अलीराजपुर में जोबट के एसडीएम ने बताया कि परिवार वालों ने जनजातीय रीति-रिवाज के हिसाब से लड़की की शादी के ऐवज में 3 लाख रुपये लिए थे. शादी तीन महीने पहले हुई थी. लेकिन लड़की अक्सर अपने ससुराल से भाग आती थी. जिससे पेरेंट्स नाराज रहते थे.
इस बार जब लड़की भागकर मायके पहुंची, तो परिवार नाराज हो गया. जनजातीय रिवाजों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए परिवारों वालों ने इसके बाद लड़की की 28 जून को पिटाई कर दी.
पढ़ें ये भी: कोरोना महामारी ने महिलाओं के लिए पीरियड्स को बनाया और मुश्किल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)