ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपचुनाव के बाद अररिया में देश विरोधी नारों का आरोप, 2 गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, इलाके में तनावपूर्ण स्थिति

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में अररिया सीट पर आए रिजल्ट के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक देश विरोधी नारे लगाते नजर आ रहे हैं. जीत के जश्न में कुछ युवा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद दो आरोपियों सुल्तान आजमी और सहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस मामले पर एक विवादित बयान दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में जीत का जश्न मनाते हुए ये युवा अपशब्द बोलते हुए और देश विरोधी नारे लगाते भी दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. गुरुवार देर रात स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया. अररिया के एसडीपीओ के डी सिंह ने कहा, हमें इस बारे में जानकारी मिली है और हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. शुक्रवार सुबह दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंक का गढ़ बन जाएगा अररिया- गिरिराज सिंह

अररिया लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव में बीजेपी की हार और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अररिया को लेकर विवादित बयान दिया है. सिंह ने कहा कि यह जिला 'आतंक का गढ़' बन जाएगा. इस बयान के बाद वह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं.

“बिहार का अररिया जिला न सिर्फ नेपाल और बांग्लादेश से सटा सीमावर्ती इलाका है, बल्कि इसने ‘कट्टरपंथी सोच’ को जन्म दिया है. यह न केवल बिहार के लिए खतरा है बल्कि पूरे देश के लिए खतरा है. यह आतंक का गढ़ बन जाएगा.”
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

गिरिराज सिंह इससे पहले भी अपने विवादस्पद बयानों के चलते चर्चा में रहे हैं. अररिया सीट पर हुए उपचुनाव में, आरजेडी के सरफराज आलम ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह को 60 हजार से अधिक मतों से हराया.

ये भी पढ़ें- गोरखपुर, फूलपुर और अररिया: मोदी और राहुल के लिए 2009 का सबक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×