कोरोना ने भारत में ने कोहराम मचा रखा है. स्वास्थ्य मंत्रालाय ने जो आंकड़े जारी किए हैं. उसके मुताबिक 24 घंटे में 2003 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ये आंकड़े कुछ बैकलॉग केसों के हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में हुई मौतों को जोड़कर ये आंकड़ा जारी किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2003 मौतें हुई हैं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 3,54,065 हो गई है, जिसमें 1,55,227 सक्रिय मामले,1,86,935 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 11,903 मौतें शामिल हैं.
बता दें कि कोरोना संक्रमित केसों के मामले में भारत चौथे और मौत के आंकड़ों में 8वें नंबर पर है. देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के हालात खराब है, अकेले महाराष्ट्र में ही एक लाख से ज्यादा केस सामने आ गए हैं वही गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु के हालात भी कुछ खास अच्छे नहीं हैं.
मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से 437 और व्यक्तियों की मृत्यु हुई. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का अभी तक एक साथ जारी किया गया यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. मंगलवार को 437 व्यक्तियों की मौत की सूचना के बाद दिल्ली में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1837 हो गई. सोमवार तक दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1400 था.
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में कहा, "दिल्ली में 1859 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने वाले लोगों की की कुल संख्या 44,688 हो गई है. अभी तक इनमें से 16,500 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में इस समय कुल 25 हजार से अधिक एक्टिव कोरोना केस हैं."
ये भी पढ़ें- COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटे में 2003 की मौत, 10 हजार नए केस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)