ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद ‘एनकाउंटर’ पर मायावती- तेलंगाना पुलिस से सीखे UP पुलिस

हैदराबाद ‘’एनकाउंटर’ पर सामने आई मायावती की प्रतिक्रिया

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के आरोपियों के 'एनकाउंटर' पर बीएसपी चीफ मायावती की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा है,

‘’उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार सो रही है. यहां और दिल्ली की पुलिस को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए. मगर दुर्भाग्य से यहां अपराधियों को राज्य के मेहमानों की तरह रखा जाता है. यूपी में फिलहाल जंगल राज है.’’
मायावती, बीएसपी चीफ 

बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस 'एनकाउंटर' पर कहा, ''मैं हैदराबाद पुलिस और उस नेतृत्व को बधाई देता हूं, जिसने पुलिस को ऐसा करने की अनुमति दी.'' हालांकि राठौर ने लिखा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में तेजी से कार्रवाई की.

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों- जोलू शिवा, जोलू नवीन, मोहम्मद आरिफ और चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलु को गिरफ्तार किया था.

बताया जा रहा है कि पुलिस इन आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर ले गई थी, इसी दौरान यह एनकाउंटर हुआ.

वेटरनरी डॉक्टर की झुलसी हुई बॉडी हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुलिया के पास 28 नवंबर को मिली थी, जो उस टोल प्लाजा से करीब 25 किलोमीटर दूर है, जहां वह आखिरी बार देखी गई थी.

रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक, जब महिला डॉक्टर (27 नवंबर की शाम) शमशाबाद टोल गेट पर आई और उसने वहां अपनी स्कूटी खड़ी की, तभी नशा करने वाले चारों आरोपियों ने डॉक्टर को देखा. उन्होंने उसी वक्त डॉक्टर का रेप करने का फैसला किया था. तभी उन्होंने महिला डॉक्टर की स्कूटी का टायर पंक्चर करने और फिर मदद का दिखावा करने की साजिश रची थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×