भारत में कोरोना के केस नए रिकार्ड बना रहे हैं. सोमवार को कोविड-19 के 14,821 नए मामले दर्ज किए गए और देश में पिछले 24 घंटों में 445 मौतें हुईं. इसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,252,82 हो गई है. मामलों की कुल संख्या में से सक्रिय मामले 1,74,387 हैं और अब तक 2,371,95 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 13,699 लोग इस जानलेवा बीमारी के शिकार हुए हैं.
देश में एक दिन पहले के 14,516 मामलों की तुलना में रविवार को रिकॉर्ड 15,413 नए मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है, जिसमें कुल मामले एक लाख के पार होकर 1,320,75 पर पहुंच गए हैं, जिनमें 6,170 मौतें शामिल हैं.
सबसे अधिक मामलों वाला दूसरा राज्य अब दिल्ली है, इसने 59,746 मामलों के साथ तमिलनाडु (59,377) को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, तमिलनाडु में दिल्ली की तुलना में अधिक सक्रिय मामले हैं. तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 25,866 और दिल्ली में 24,558 है.
10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में, गुजरात में 27,260 मामले आए और 1,663 मौतें हुई हैं. उसके बाद उत्तर प्रदेश (17,731), राजस्थान (14,930), मध्य प्रदेश (11,903) और पश्चिम बंगाल (13,945) हैं।
दुनिया भर में 90 लाख लोग संक्रमित
दुनियाभर में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 90 लाख के करीब पहुंच गई है, जबकि इस बीमारी से हुई मौतौं की संख्या बढ़कर 467,000 से अधिक हो गई है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 8,927,195 रही, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 467,636 हो गई.
सीएसएसई के मुताबिक, 2,279,306 मामलों और 119,967 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. ब्राजील 1,083,341 मामलों और 50,591 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.
सीएसएसई द्वारा दर्शाए गए आंकड़ें के अनुसार, कोरोना मामलों में रूस तीसरे (583,879) स्थान
10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (42,717), इटली (34,634), फ्रांस (29,643), स्पेन (28,323), मेक्सिको (21,825) और भारत (13,254) हैं.
ये भी पढ़ें- COVID-19: महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना से एक और पुलिसकर्मी की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)