ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में हार सकते हैं खट्टर के 6 मंत्री, स्पीकर और अध्यक्ष

हरियाणा में बीजेपी कांग्रेस में कांटे की टक्कर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा में बीजेपी 90 में से 75 सीटें जीतने का ख्वाब देख रही थी, लेकिन उसका आंकड़ा फिलहाल 40 के नीचे है. आलम ये है कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के 7 मंत्री चुनाव हार सकते हैं. मीडिया में ऐसी खबरें भी हैं कि बीजेपी आलामकान ने मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किन मंत्रियों के हारने का डर

राम विलास शर्मा - महेंद्रगढ़

1211 वोटों से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस  के राव दन सिंह आगे चल रहे हैं

कैप्टन अभिमन्यु-नारनौंद

11 हजार वोटों से पीछे, जेजेपी के राम कुमार गौतम बड़ी मार्जिन से आगे

कविता जैन-सोनीपत

कांग्रेस के सुरेंद्र पवार से 13,000 वोटों से पीछे

मनीष ग्रोवर-रोहतक

करीब 1,600 वोटों से कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा आगे

करन देव कंबोज-रादौर

लंबे समय तक पीछे रहने के बाद करन देव फिलहाल करीब 500 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस के बिशन लाल दूसरे नंबर पर

किशन लाल पंवार , इसराना सीट

कांग्रेस के  बलबीर सिंह से करीब 257 वोटों से पीछे

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष, सुभाष बराला-तोहाना
32 हजार वोटों से पीछे, नंबर पर जेजेपी के देवेंद्र सिंह बबली

स्पीकर, कंवर  पाल-जगधारी
करीब 867 वोट से पीछे, कांग्रेस के अकरम खान आगे

हरियाणा में किसकी सरकार?

हरियाणा में अब किसकी सरकार बनेगी ये कहना मुश्किल है क्योंकि बीजेपी को बहुमत से दूर है. राज्य में 90 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए कम से कम 46 सीटों की जरूरत है. फिलहाल जो टैली चल रही है उसके मुताबिक बीजेपी 40-41 के आसपास है. कांग्रेस को 30-31 के आंकड़े के आसपास है. किंगमेकर की भूमिका में जेजेपी हो सकती है. उसके 10 उम्मीदवार चुनाव जीतते दिख रहे हैं.

हरियाणा में हार का पहले से था डर

बीजेपी भले ही हरियाणा में 90 में से 75 सीटें जीतने का टारगेट लेकर चल रही थी लेकिन ये भी सच है कि आखिरी समय में बीजेपी को कुछ अंदेशा हो गया था. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हरियाणा में पीएम मोदी की रैलियां आखिरी वक्त में बढ़ाई गई. अमित शाह और राजनाथ सिंह ने भी पूरी ताकत झोंकी.

ये भी पढ़ें- Haryana Election :रुझानों में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही कांग्रेस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×