ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षा मंत्रालय तक पहुंचा कोरोना, एक अफसर भी संक्रमित

  राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना का कहर जारी है. अब कोरोना ने रक्षा मंत्रालय में भी दस्तक दे ही है. बुधवार को रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस खबर के आने के बाद पूरे दफ्तर में हड़कंप मच गया और उस अधिकारी के संपर्क में आए सभी लोगों को सेल्फ आइसोलेशन में जाना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी के रिपोर्ट्स पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के दौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को ऑफिस नहीं आए. उनके अलावा कई अधिकारी बुधवार को दफ्तर में नहीं दिखे. 

उस अधिकारी के संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है और उन सबका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. मामला सामने आने के बाद साउथ ब्लॉक को बंद किया गया है और उसे सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं अधिकारी के संपर्क में आए करीब 30 लोगों को क्वॉरंटीन में भेज दिया गया है.

राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोज नए रिकॉर्ड टूट रहे हैं. एक बार फिर दिल्ली में कोरोना मामलों का रिकॉर्ड टूटा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल 1298 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 22 हजार को भी पार कर गई है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में 990 नए मामले सामने आए थे और एक ही दिन में 50 लोगों की मौत हुई थी.

देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, कोरोना के मामले 2 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं और करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई है. हालात ऐसे हैं ही अब तो 24 घंटे में ही 8 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना हुआ खतरनाक, एक दिन में सबसे ज्यादा 1298 केस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×