ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोना हुआ खतरनाक, एक दिन में सबसे ज्यादा 1298 केस

दिल्ली में कोरोना मामलों को लेकर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोज नए रिकॉर्ड टूट रहे हैं. एक बार फिर दिल्ली में कोरोना मामलों का रिकॉर्ड टूटा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल 1298 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 22 हजार को भी पार कर गई है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में 990 नए मामले सामने आए थे और एक ही दिन में 50 लोगों की मौत हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन नियमों में छूट मिलने के बाद से ही दिल्ली में कोरोना मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है.

राजधानी में मंगलवार को रिकॉर्ड केस दर्ज होने के अलावा 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 22132 तक पहुंच चुकी है, वहीं अब तक 556 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली का कोविड ऐप जारी

दिल्ली में अब लोग ऐप के जरिए COVID अस्पतालों में बेड की उपलब्धता का स्टेटस जान पाएंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, ''हम एक ऐसा ऐप लॉन्च कर रहे हैं जिससे आपको पता चलेगा कि कोरोना मरीजों के लिए किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और किस अस्पताल में कितने वेंटीलेटर की व्यवस्था है.''

केजरीवाल ने ऐप को लेकर कहा, ‘’आप गूगल प्ले स्टोर से इसे Delhi Corona के नाम से डाउनलोड कर सकते हैं. http://delhifightscorona.in/beds अड्रेस से इसका एक वेब पेज भी बनाया गया है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×