ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली दंगे: फेसबुक को कमेटी के सामने पेश होने के लिए 14 दिन की मिली छूट

Delhi Riots| फेसबुक ने कहा उसे अधिकारी का चयन करने के लिए यह समय चाहिए

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दो नवंबर को जारी किये गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) की शांति और सद्भाव समिति (Peace and Harmony committee ) ने फेसबुक इंडिया (Facebook India) को 14 दिनों का विस्तार दिया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 18 नवंबर को उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों (Delhi Riots) पर एक वरिष्ठ प्रतिनिधि भेजने के लिए कहा है.

बयान के अनुसार फेसबुक ने आप विधायक राघव चड्ढा के नेतृत्व वाली शांति और सद्भाव समिति से संभव अधिकारियों की पहचान करने के लिए थोड़ा और समय मांगा था. समिति ने फेसबुक के इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राघव चड्डा कर रहे समिति की अगुवाई

आम आदमी पार्टी की इस समिति ने इससे पहले फेसबुक इंडिया को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को लेकर दो नवंबर को अपने एक वरिष्ठ प्रतिनिधि को उसके सामने पेश होने के लिए भेजने को कहा था.

बयान में कहा गया है कि 27 अक्टूबर के समन के जवाब में फेसबुक इंडिया ने समिति के सामने पेश होने के लिए 14 दिनों का और समय मांगा था. ताकि फेसबुक इंडिया समिति के लिए अपने उस अधिकारी का चुनाव कर सके जो समिति को इस मामले में आकड़ों के साथ सटीक जानकारी दे पाए.

फेसबुक इंडिया के सार्वजनिक नीति प्रमुख ने समिति से यह अनुरोध किया था.

राघव चड्ढा ने फेसबुक के अनुरोध और उसमें बताए गए कारणों पर विचार किया. इसके बाद फेसबुक इंडिया को उपयुक्त वरिष्ठ प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए समय देने का निर्णय लिया. जिसके मुताबिक समिति की कार्यवाही 18 नवंबर 2021 को दोपहर 12.30 बजे के लिए तय की गई है.

पूर्वोत्तर दिल्ली में 23 फरवरी से 26 फरवरी, 2020 के बीच नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थकों और इसका विरोध करने वालों के बीच हुई झड़पों में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×