ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP का रिपोर्ट कार्ड:अच्छी शिक्षा,फ्री पानी-बिजली को बताया उपलब्धि

AAP का रिपोर्ट कार्ड

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के पांच साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मंगलवार को जारी किया. केजरीवाल सरकार ने अच्छी शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं को अपनी सरकार की उपलब्धि बताया.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में हर व्यक्ति का इलाज एकदम मुफ्त कर दिया गया है. साथ ही केजरीवाल ने एजुकेशन सिस्टम पर खुशी जताते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार की ओर से किए गए एजुकेशन बदलाव की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP का रिपोर्ट कार्ड

  • 20 हजार लीटर पानी हर घर में फ्री
  • 14 लाख परिवारों का पानी बिल जीरो
  • पाईप से पानी की सप्लाई 93 फीसदी हुई
  • 1554 कच्ची कॉलोनियों में पाईपलाइन
  • बजट 31 हजार करोड़ से बढ़कर 60 हजार करोड़
  • श्रमिकों की कमाई 70 फीसदी बढ़ी
  • न्यूनतम मजदूरी 8632 से बढ़कर 14,642 कर दी गई
  • 4300 नई बसें आ रही हैं
  • दिल्ली मेट्रो का रूट 173 किमी से बढ़ाकर 289 किमी किया
  • डेंगू पर नियंत्रण, कोई मौत नहीं

हर बीमार का फ्री इलाज

सीएम केजरीवाल ने कहा, "स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमने हर व्यक्ति के लिए फ्री इलाज का इंतजाम किया है. अगर कोई बीमार होता है, तो किसी को भी पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अमीर और गरीब हर शख्स के लिए इलाज फ्री कर दिया. अगर किसी बीमारी के इलाज के लिए 10-15 लाख रुपये का भी खर्चा आएगा, तो उसका खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी."

हेल्थ बजट 3500 करोड़ से बढ़ाकर 7500 करोड़ कर दिया. 400 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई है, सभी दवाइयां मिलती हैं.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

पांच साल में 20 हजार नए क्लास रूम

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में पांच सालों में 20 हजार नए क्लास रूम बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा, "70 सालों में सारी पार्टियों की सरकारों ने मिलकर दिल्ली में 17000 क्लास रूम बनाए. लेकिन हमारी सरकार ने पांच साल के भीतर 20,000 नए क्लास रूम बना दिए."

दिल्ली में पैदा होने वाले हर गरीब और अमीर बच्चे के लिए शिक्षा का इंतजाम किया गया है. पहली बार दिल्ली में सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों के नतीजों से बेहतर आने लगे हैं. मुझे खुशी है कि आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हुए एजुकेशन बदलाव की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

केजरीवाल ने कहा कि पांच सालों में दिल्ली में शिक्षा का बजट तीन गुना कर दिया गया. 2015 में शिक्षा का बजट 6600 करोड़ था, अब ये बजट 15000 करोड़ का है.

मैंने अपनी दिल्ली की जनता का सीना चौड़ा कर दिया. जो ऐतिहासिक बहुमत जनता ने हमें दिया था, उसी तरह का ऐतिहासिक काम पांच साल में हमने किया.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

बता दें, 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली थी. दिल्ली सरकार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह रिपोर्ट कार्ड जारी किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×