ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया-प्रियंका और रवीश कुमार के खिलाफ शिकायत, 24 जनवरी को सुनवाई

अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दर्ज हुई शिकायत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में जारी प्रदर्शनों के बीच अब कांग्रेस के बड़े नेताओं और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. अलीगढ़ में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई हैं. इस शिकायत में पत्रकार रवीश कुमार और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है. इन सभी पर सीएए के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इन सभी लोगों के खिलाफ ये शिकायत एडवोकेट प्रदीप गुप्ता ने की है. शिकायत अब इसलिए चर्चा में है क्योंकि इस शिकायत को सुनने के लिए कोर्ट भी तैयार हो चुका है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले पर 24 जनवरी को सुनवाई होगी.

मोदी सरकार पर हमलावर सोनिया-प्रियंका

बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी लगातार हमलावर रही हैं. सोनिया गांधी ने हाल ही में एक वीडियो भी जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार बर्बरता से लोगों की आवाज कुचलने की कोशिश कर रही है. सोनिया ने कहा था,

"कांग्रेस पार्टी देशभर में छात्रों, युवाओं और नागरिकों के खिलाफ बीजेपी सरकार के क्रूर दमन पर अपनी गहरी चिंता और पीड़ा व्यक्त करती है. बीजेपी सरकार के जनविरोधी एजेंडे के खिलाफ देशभर के विश्वविद्यालय और अन्य प्रमुख शिक्षा संस्थानों में स्वाभाविक तरीके से विरोध प्रदर्शन हुए हैं. लोकतंत्र में लोगों को सरकार के गलत फैसलों और नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने और अपनी चिंताओं को व्यक्त करने का पूरा अधिकार है. इसी प्रकार सरकार का भी कर्तव्य है कि वह नागरिकों की बात सुने और उनकी चिंताओं को दूर करे. दुख की बात ये है कि बीजेपी सरकार ने लोगों की आवाज को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×