आम आदमी पार्टी में अंदरुनी तकरार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर पार्टी ने कुमार विश्वास पर अविश्वास जताते हुए उन्हें राजस्थान के प्रभारी पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह पार्टी ने दीपक वाजपेयी को प्रभारी बनाया है. बता दें कि इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. कुमार विश्वास को पिछले साल मई में राजस्थान का प्रभारी बनाया गया था.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक, पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) ने विश्वास को हटाकर दीपक वाजपेयी को राजस्थान का नया प्रभारी बनाया है. ‘आप’ प्रवक्ता अाशुतोष ने कहा कि कुमार विश्वास के पास वक्त की कमी रहती है. इसके चलते उन्हें राजस्थान के प्रभारी के दायित्व से हटाया गया है.
लेकिन क्विंट से बात करते हुए कुमार विश्वास के करीबी ने बताया कि कुमार विश्वास को पीऐसी की मीटिंग में बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. जबकि कुमार विश्वास ‘आप’ की पीएसी का हिस्सा हैं. यहां तक की कुमार विश्वास को पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. खबर मीडिया के जरिए ही मिल रही है.
कुमार विश्वास ने शायरी से दिया जवाब
हालांकि कुमार विश्वास ने अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है,लेकिन उन्होंने अपनी कविता के जरिये इस फैसले पर कटाक्ष किया है. कुमार ने लिखा है.
तुम निकले थे लेने “स्वराज”
सूरज की सुर्ख गवाही में,
पर आज स्वयं टिमाटिमा रहे
जुगनू की नौकरशाही में,
सब साथ लड़े,सब उत्सुक थे
तुमको आसन तक लाने में,
कुछ सफल हुए “निर्वीय” तुम्हें
यह राजनीति समझाने में,
इन “आत्मप्रवंचित बौनों” का,
दरबार बना कर क्या पाया?
आम आदमी पार्टी लड़ेगी राजस्थान चुनाव
आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने राजस्थान चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि,
दिल्ली की तरह लिखेंगे राजस्थान की कहानी, सस्ती होगी बिजली, निःशुल्क होगा पानी. खत्म होगी भ्रष्टाचारियों की मनमानी.
पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने कहा, “वसुंधरा सरकार ने पिछले 4 सालों में राजस्थान को सदियों पीछे छोड़ दिया है. आज किसान पूरी तरह से नाराज हैं, बिजली के दाम लगभग 4 गुना बढ़ गए हैं, भ्रष्टाचार की तो कोई सीमा ही नहीं. इन सबके मद्देनजर आम आदमी पार्टी का मानना है कि राजस्थान को एक नए विकल्प की तलाश है. और आम आदमी पार्टी ही वो विकल्प है.”
कुमार हुए साइडलाइन
दरअसल, पिछले साल आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास और अमानतुल्ला खान के बीच चल रही कलह को रोकने के लिए विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया था. ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने विश्वास पर बीजेपी से मिलीभगत जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद विश्वास ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे.
इसी को देखते हुए पार्टी ने कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया था. लेकिन अभी हाल ही में राज्यसभा के चुनाव में कुमार विश्वास को न टिकट देकर पार्टी ने नारायणदास गुप्ता और बिजनेसमैन सुशील गुप्ता को टिकट दिया था. जिसके बाद से कुमार पार्टी में साइड चल रहे हैं.
कौन हैं दीपक वाजपेयी?
कुमार विश्वास की जगह राजस्थान में जिम्मेदारी संभालने वाले दीपक वाजपेयी बहुत चर्चित चेहरा नहीं हैं. हालांकि उन्हें अरविंद केजरीवाल के करीबी लोगों में माना जाता है. वह पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं. दीपक वाजपेयी आम आदमी पीर्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी के सदस्य भी हैं.
ये भी पढ़ें- कुमार विश्वास का छलका दर्द, कहा- मैं राजनीति का छोटा ‘आडवाणी’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)