ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी- आज चुनाव हुए तो BJP को 18 सीटों का नुकसान: ABP-सी वोटर सर्वे

सर्वे में बीजेपी के वोट शेयर में मामूली गिरावट, कांग्रेस को 1-7 सीटों का अनुमान

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. एबीपी-सी वोटर के सर्वे में ये बात सामने आई है. सर्वे में बताया गया है कि आज चुनाव होने पर बीजेपी को 284 से लेकर 294 तक सीटें मिल सकती हैं. वहीं वोट प्रतिशत की अगर बात करें तो बीजेपी को 41 फीसदी वोट मिलने की बात सामने आई है. जो कि पिछले चुनावों से सिर्फ 0.4 फीसदी कम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस पार्टी को कितनी सीटें?

सर्वे के मुताबिक सीटों की अगर बात करें तो समाजवादी पार्टी को 54 से 64 सीटें, बीएसपी को 33 से 43 सीटें और कांग्रेस को महज 1 से लेकर 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं अन्य के खाते में 10 से लेकर 16 सीटें आ सकती हैं.

वोट शेयर में कौन आगे?

  • बीजेपी को जहां 2017 में 41.4 फीसदी वोट मिला था, आज चुनाव होने पर 41 फीसदी वोट मिलेंगे
  • समाजवादी पार्टी को 2017 में 22 फीसदी वोट शेयर था, वो अब बढ़कर 24.4 फीसदी होने के आसार
  • मायावती की बीएसपी को 2017 में 22.2 फीसदी वोट मिला था, वो घटकर 20.8 फीसदी होने का अनुमान
  • कांग्रेस का वोट शेयर 2017 में 6.2 फीसदी था, जो 2021 में कम होकर 5.9 रहने का अनुमान लगाया गया है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपराध से सुरक्षा देने में कितनी सफल रही सरकार?

इस सर्वे में एक सवाल ये भी पूछा गया था कि योगी सरकार अपराध से सुरक्षा देने में कितनी सफल रही. इसके जवाब में 53 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया, जबकि 35 फीसदी का मानना है कि सरकार सफल नहीं रही. बाकी 12 फीसदी लोगों ने कहा कि वो कह नहीं सकते.

क्या सीएम योगी ने चुनावी वादे पूरे किए?

वहीं दूसरा सवाल ये भी पूछा गया था कि क्या योगी सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा किया? इसके जवाब में 43 फीसदी लोगों ने कहा कि हां उन्होंने वादे पूरे किए. लेकिन 46 फीसदी लोगों ने कहा कि वादे पूरे नहीं हुए. जबकि 11 फीसदी ने कह नहीं सकते में जवाब दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×