ADVERTISEMENTREMOVE AD

खूंखार बगदादी का कायर की तरह अंत, ट्रंप ने बताया कैसे हुआ ऑपरेशन

बगदादी का जन्म 1971 में इराक के समारा शहर में हुआ था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी बगदादी मारा जा चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की है. ट्रंप ने कहा, दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी अबु बक्र अल-बगदादी को एक ऑपरेशन में मार दिया गया है.

बगदादी दुनिया के सबसे क्रूर और हिंसक आतंकवादी संगठन ISIS का संस्थापक था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया का नंबर 1 आतंकी मारा गया: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक टीवी पर ऐलान किया कि अबु बक्र अल बगदादी मारा गया. ‘‘वो आईएस का संस्थापक था. दुनिया में सबसे ज्यादा खूंखार और हिंसक आतंकी संगठन का सरगना था. अमेरिका कई सालों से उसका पीछा कर रहा था. उसको पकड़ना और मारना हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता थी.’’

कैसे मारा गया बगदादी

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ‘’वो एक सनकी था और अब वो जा चुका है. वो बदमाश जो दूसरों को डराता था वो अपने आखिरी पलों में डर और घबराहट में जी रहा था. अमेरिकी सेना को अपने पीछे देखकर खुद आतंकित था. अपने जीवन के आखिरी पलों में रोया, चीखा-चिल्लाया.’’

बड़ी संख्या में अमेरिकी सैनिक उस बिल्डिंग में पहुंचे, जहां बगदादी अपने परिवार और सहयोगियों के साथ शरण लिए हुआ था. पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया. कुछ ने सरेंडर कर दिया, कुछ को गोली मारनी पड़ी.
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
सिर्फ बगदादी उस बिल्डिंग में बचा था. वह अपने तीन बच्चों के साथ सुरंग में चला गया. वो सुरंग के आखिरी छोर तक पहुंच गया, क्योंकि हमारे कुत्तें उसका पीछा कर रहे थे. इसके बाद उसने अपनी बमों से लैस जैकेट जला दी और अपने साथ अपने तीन बच्चों को भी मार दिया. उसके शव के परखचे उड़ गए. वो सुरंग उसके ऊपर आ गिरी.
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

ट्रंप ने कहा, अमेरिका के विशेष अभियान बलों ने शनिवार रात के समय “साहसिक और जोखिम भरे अभियान’’ को शानदार ढंग से अंजाम दिया.

ट्रंप के मुताबिक इस ऑपरेशन में कोई भी अमेरिकी सैनिक नहीं मारा गया. साथ ही कई सारे अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. ट्रंप ने ये भी कहा कि ‘‘बगदादी एक कुत्ते की मौत मरा.’’

बगदादी ने क्यों बनाया ISIS

बगदादी का जन्म 1971 में इराक के समारा शहर में हुआ था. उसका असली नाम ‘इब्राहिम अवाद इब्राहिम अली मुहम्मद अल बद्री अल सामाराई’ है. शुरुआत में बगदादी मौलवी हुआ करता था. कुछ लोगों का दावा है कि 2003 के पहले सद्दाम हुसैन के समय ही बगदादी आतंकवादी बन गया था. लेकिन दूसरा दावा है कि कैंप बुक्का में अमेरिकी हिरासत के दौरान वह आतंकवादी बना. बगदादी बाद में अलकायदा के इराकी डिवीजन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक से जुड़ गया और 2010 में इसका प्रमुख बन गया.

पाक के एबटाबाद में 2011 में अमेरिका ने अलकायदा के मोस्ट वांटेड आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया. इसके बाद अलकायदा की कमान अल जवाहिरी के हाथ में आ गई. बगदादी पहले अल जवाहरी के साथ ही काम करता था.

लेकिन 2013 में उसने अलग होकर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया नाम का संगठन बनाया. 2014 में बगदादी ने खुद को खलीफा घोषित कर दिया. इसके बाद से ही अमेरिका और दूसरे देशों ने ISIS के खिलाफ मिशन तेज कर दिया.

ये भी पढ़ें-

ट्रंप ने बताया-बगदादी मारा गया, क्यों है ये दुनिया के लिए बड़ी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×