बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी को जमानत मिल गई है. उन्हें 15 दिसंबर को पूर्व प्रधान मंत्री जवारलाल नेहरू को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने को लेकर राजस्थान की बूंदी पुलिस ने हिरासत में लिया था. 17 दिसंबर को उन्हें 25-25 हजार के दो निजी मुचलने पर जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
मॉडल पायल रोहतगी पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने जवाहरलाल नेहरू और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी दी है. हालांकि, रोहतगी ने बताया था कि उन्होंने गूगल की जानकारियों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाया था.
अहमदाबाद में हुई थी गिरफ्तारी
मॉडल पायल रोहतगी को राजस्थान की बूंदी जिले की पुलिस ने 15 दिसंबर को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था. उन्हें वहां से बूंदी लाया गया. वहीं, उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था और 24 दिसंबर तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सितंबर में पोस्ट की थी वीडियो
रोहतगी ने 6 सितंबर और 21 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर समेत सोशल मीडिया साइटों पर मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू, इंदिया गांधी और इस परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की थी. जिसके बाद बूंदी के निवासी चार्मेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वहीं, 15 दिसंबर को इसी मामले में रोहतगी को हिरासत में लिया गया.
रविवार को पायल ने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृहमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया-
मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो बनाने के लिए मुझे राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये वीडियो मैंने गूगल से मिली जानकारी के आधार पर बनाया था. अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है.पायल रोहतगी, बॉलीवुड एक्ट्रेस
एफआईआर के आधार पर पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पोस्ट में पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु को लेकर भी ऐसी बातें लिखी गईं हैं, जिससे भारत के विदेश संबंध प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने कहा था कि ये पोस्ट धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है. साथ ही राष्ट्रीय एकता और अखंडता के भी विपरीत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)