ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीए (ऑनर्स) के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी का कौन सा कॉलेज है बेस्ट?

‘मिशन एडमिशन’ में क्विंट देगा आपका साथ, लिख भेजिए- कॉलेज और एडमिशन से जुड़ा कोई सवाल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सबसे पहले तो आपको 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए बहुत-बहुत बधाई. लेकिन हम समझते हैं कि आपकी मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई होंगी. अब आप आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज सर्च कर रहे होंगे. कोर्स को लेकर रिसर्च भी कर रहे होंगे.

टेंशन मत लीजिए, क्योंकि क्विंट एजुकेशनल काउंसलर कॉलेज देखो के साथ मिलकर देगा आपके हर सवाल का जवाब. इसलिए देर मत कीजिए, लिख भेजिए अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगर किसी स्टूडेंट का NEET में अच्छा स्कोर नहीं है, तो उसके पास दूसरे क्या ऑप्शन हो सकते हैं? 
अनिल धवन

डियर अनिल,

पहले तो आप 12वीं बोर्ड के मार्क्स और NEET स्कोर एनलाइज करें. अगर आपको लगता है कि आप स्कोर से खुश नहीं हैं, तो आपको अपने लक्ष्य को लेकर फिर से विचार करना चाहिए. हालांकि अगर आप वाकई मेडिसिन की पढ़ाई करना चाहते हैं और आपको देश के किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है, तो आपको विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बारे में विचार करना चाहिए. फिलीपींस डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

अगर आप मेडिसिन के अलावा कोई विकल्प देख रहे हैं, तो फिर आप फार्मेसी, बीएससी, साइकोलॉजी, लाइफ साइंस, रेडियोलॉजी, फिजियोथेरेपी, वेटनरी साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, जूलॉजी, बायोलॉजी और बॉटनी के बारे में भी विचार कर सकते हैं. अगर आपके पास 12वीं में मैथमेटिक्स था, तो आप मैथमेटिक्स (ऑनर्स) और स्‍टैटिस्‍टिक्‍स (ऑनर्स) के बारे में भी विचार कर सकते हैं.

मैंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के सब्जेक्ट के साथ 86 फीसदी अंक पाकर 12वीं की परीक्षा पास की है. क्या मुझे दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीएससी कोर्स में दाखिला मिल सकता है?
अवधेश तिवारी

डियर अवधेश,

हम आपको सुझाव देंगे कि आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कोर्सेज के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें, क्योंकि अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आवेदन 5 जून 2018 तक किया जा सकता है. एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो:

हम आवेदनों की संख्या और डीयू में अनुमानित कट ऑफ के आधार पर मूल्यांकन करने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे.

आवेदन करते समय ध्यान रखें कि आप अलग-अलग कॉलेज में मल्टीपल कोर्सेज के एप्लाई करें. बीएससी जनरल के अलावा बीएससी इन फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रोबायलॉजी जैसे विकल्प भी मौजूद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैंने 88.6 फीसदी अंकों के साथ सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की है. डीयू से इंग्लिश ऑनर्स के लिए आवेदन करते समय मुझे किन कॉलेजों को ध्यान में रखना चाहिए?
हर्षिता व्यास

डियर हर्षिता,

हम आपको सुझाव देंगे कि आप बीए (ऑनर्स) इंग्लिश के लिए आवेदन करते समय कई कॉलेजों में आवेदन करें. आप पॉपुलर और नॉन-पॉपुलर दोनों तरह के कॉलेजों की लिस्ट बनाएं और उनमें एडमिशन के लिए एप्लाई करें. इससे आपको एडमिशन मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.

ऐसे में अगर आपको किसी बड़े कॉलेज की फर्स्ट या सेकेंड लिस्ट में जगह नहीं भी मिलेगी, तो किसी दूसरे कम पॉपुलर कॉलेज की फर्स्ट लिस्ट में तो जगह मिल ही जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी सीटों की संख्या और कॉलेज के हिसाब से 6-7 कट ऑफ लिस्ट जारी करती है, ऐसे में कॉलेज चुनने के लिए आपके पास विकल्प होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैंने कॉमर्स स्ट्रीम से 81.2 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है. अब मैं बीकॉम या बीकॉम (ऑनर्स) करना चाहता हूं. मैं इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?
अनुराग सिंगला

डियर अनुराग,

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के लिए एप्लिकेशन फॉर्म मार्च 2018 में जारी हुए थे. आईपी यूनिवर्सिटी में ज्यादातर कोर्सेज के लिए कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CET) के जरिए एडमिशन होते हैं. CET की परीक्षा इसी महीने हो चुकी है.

डीयू के अलावा अमिटी, शारदा, मानव रचना यूनिवर्सिटी में जून महीने में आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. हम आपको सुझाव देंगे कि आप इन कॉलेजों में समय रहते अप्लाई कर दें.

ये भी पढ़ें- DU के अलावा दिल्ली में और किस यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल सकता है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×