12वीं बोर्ड के नतीजे जारी होने के साथ ही अब कॉलेज में दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है. देशभर के छात्रों के मन में कॉलेज में एडमिशन को लेकर तमाम तरह के सवाल हैं. इसीलिए क्विंट करेगा 'मिशन एडमिशन' में आपकी मदद.
क्विंट कॉलेज देखो के साथ मिलकर एडमिशन और कॉलेज को लेकर आपके हर सवाल का जवाब देगा. अगर आपके मन में भी है कोई सवाल, तो लिख भेजिए- eduqueries@thequint.com पर.
मैंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ आईएससी बोर्ड से 67 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है. क्या आप मुझे बायोकेमिस्ट्री में बीएससी करने के लिए कोलकाता के किसी अच्छे कॉलेज के बारे में बता सकते हैं?रितु कश्यप
डियर रितु,
हम आपको कोलकाता के कुछ अच्छे कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप बायोकेमिस्ट्री में बीएससी कर सकती हैं.
- आशुतोष कॉलेज
- विद्यासागर कॉलेज
- गुरीदास कॉलेज
- सरसुना कॉलेज
- किंग्स्टन ग्रुप ऑफ कॉलेज
- विवेकानंद कॉलेज
- डॉ. कनईलाल भट्टाचार्य कॉलेज
मैंने साल 2014 में 10वीं पास की थी और साल 2018 में 12वीं पास की है. 10वीं और 12वीं के बीच दो साल का गैप रहा, ऐसे में क्या मुझे डीयू में एडमिशन मिल सकता है?जन्नत शर्मा
डियर जन्नत,
अगर आप किसी एंट्रेस एग्जाम की तैयारी नहीं कर रहे हैं, तो आपको गैप ईयर का लाभ नहीं मिलेगा. लेकिन गैप ईयर का लाभ लिया जा सकता है, अगर आप गैप के दौरान कोई शॉर्ट टर्म कोर्स कर रहे होते हैं. आपके मामले में अगर आप उस दौरान कोई कोर्स नहीं कर रही थीं, तो आपको कॉलेज प्रशासन को गैप होने का कोई ठोस कारण बताना होगा.
तमाम यूनिवर्सिटी ठोस कारण, जैसे परिवार में कोई परेशानी होना, पैसे की कमी होना या फिर दूसरा कोई ऐसा ही कारण होने पर छात्रों को मौका देती हैं.
मैंने कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास की है. क्या में डीयू में बीबीए, बीबीएस, बीबीई जैसे कोर्स में दाखिला ले सकती हूं? आप उन कोर्सेज के बारे में भी बताएं, जिनमें मुझे दाखिला मिल सकता है?आरजा कौर
डियर आरजा,
आपके सवाल से पता चल रहा है कि आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से बिजनेस कोर्स में दाखिला लेने को इच्छुक हैं. हमें लगता है कि आप बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमस), बीए ऑनर्स, बिजनेस इकनॉमिक्स (बीबीई) और बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए एप्लाई नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इन कोर्सेज में दाखिले के लिए 12वीं में मैथमेटिक्स होना आवश्यक है.
हालांकि डीयू कई ऐसे कोर्स ऑफर करता है, जिनमें आप दाखिला ले सकती हैं. डीयू से आप बीकॉम, बीए, बीए (लैंग्वेज) और बीए (वोकेशनल) और बैचलर ऑफ फाइन आर्ट कर सकती हैं. इन कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए आपके 12वीं में 50 फीसद अंक होना जरूरी है. इन कोर्सेज के लिए 97 फीसदी तक कट ऑफ जाता है.
इसके अलावा कुछ और यूनिवर्सिटीज भी हैं, जिनमें आप दाखिले के लिए आवेदन कर सकती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इन टॉप कॉलेज से जानकारी ले सकते हैं, ये कॉलेज बीबीए कोर्स कराते हैं-
गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली की टॉप यूनिवर्सिटी है, जो नॉन-मैथमेटिक्स बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स के लिए बीबीए कोर्स ऑफर करती है. इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम से दाखिला होता है.
ये भी पढ़ें- बीए (ऑनर्स) के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी का कौन सा कॉलेज है बेस्ट?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)