ADVERTISEMENTREMOVE AD

उज्जैन में चीखने लगा विकास-मैं कानपुर वाला दुबे, अरेस्ट या सरेंडर?

विकास दुबे को महाकाल मंदिर से आज सुबह गिरफ्तार किया है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तरप्रदेश पुलिस की 40 से ज्यादा टीमों को चकमा देने वाला हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे आखिर आज मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार हुआ है. हालांकि विकास कि गिरफ्तारी हुई है या उसने सरेंडर किया है इसको लेकर काफी विवाद है. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विकास बड़ी दिलेरी से अपनी पहचाना बता रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस के गिरफ्त में विकास मीडिया को देखकर चिल्लाने लगता है.

मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला, इन लोगों ने मुझे पकड़ लिया है. 

विकास के चेहरे पर गिरफ्तारी के बाद भी कोई शिकन नहीं दिखी. पुलिस की टीम उसे पकड़कर गाड़ी में बैठाने जा रही थी तभी वो मीडिया और वहां मौजूद लोगों को देखते ही चिल्लाने लगा. पिछले 7 दिनों से यूपी पुलिस की अलग-अलग टीम विकास के गुर्गों को पकड़ रही थी और कई का एनकाउंटर भी किया गया.

विकास दुबे को महाकाल मंदिर से आज सुबह गिरफ्तार किया है. वह 250 रुपए का टिकट लेकर अपने 3 साथियों के साथ दर्शन करने की फिराक में था. वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ और उसने उन्हें पूछताछ के लिए रोका और महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- कानपुर मुठभेड़ का आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार

यूपी से फरीदाबाद होते हुए मध्यप्रदेश पहुंचा विकास

विकास दुबे कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या कर फरार हो गया. पिछले6 दिनों से हरियाणा होता हुए मध्यप्रदेश के उज्जैन तक पहुंच गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×