ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर मुठभेड़ का आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार

पिछले 6 दिनों से यूपी पुलिस की 40 टीमें उसकी तलाश कर रही थी

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या कर 6 दिन से फरार यूपी का हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार हो गया है. पिछले 6 दिनों से यूपी पुलिस की 40 टीमें उसकी तलाश कर रही थी. वारदात की रात ही विकास दुबे पुलिस को चकमा देकर भाग गया था.

उत्तर प्रदेश से निकलकर विकास हरियाणा भी पहुंचा, फरीदाबाद से उसके साथियों की गिरफ्तारी से उसके हरियाणा में होने के भी सबूत मिले थे. विकास हरियाणा से भी आसानी से निकलकर मध्यप्रदेश तक पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विकास दुबे को महाकाल मंदिर से आज सुबह गिरफ्तार किया है. वह 250 रुपए का टिकट लेकर अपने 3 साथियों के साथ दर्शन करने की फिराक में था. वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ और उसने उन्हें पूछताछ के लिए रोका और महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

विकास की गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-

हमारी पुलिस ने एक दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके लिए उज्जैन पुलिस को बधाई देता हूं. आगे की कार्रवाई के लिए इसे यूपी पुलिस को सौंपा जायेगा. मैं आज सुबह से ही योगी जी के संपर्क में हूं. दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर कार्रवाई कर रही है.

विकास दुबे की गिरफ्तारी न होने से यूपी पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा था और वो विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ाती जा रही थी. पुलिस ने विकास दुबे पर इनाम को ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया था. जिस वक्त कानपुर मुठभेड़ हुई, उस विकास पर महज 25 हजार रुपए का इनाम था. ये हाल तब था जब वो 62 मामलों में नामजद था.

बुधवार को हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे का एक करीबी अमर दुबे, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मारा गया. यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अमर दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया. जिस रात को 8 पुलिसवाले शहीद हुए थे, उस रात अमर दुबे भी छत से गोलियां चला रहा था.

ये भी पढ़ें-विकास दुबे के 2 साथी ढेर, कानपुर और इटावा में एनकाउंटर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×