केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को तीन दिन के दौरे के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाले हैं. बता दें अनुच्छेद 370 हटने के बाद गृह मंत्री पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं.
बता दें हाल में जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों, बाहरी लोगों समेत कुछ नागरिकों की आतंकियों द्वारा हत्या के चलते कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी सुरक्षा व्यवस्था पर गृह मंत्री को ब्रीफ भी करेंगे. इस दौरान गृहमंत्री पीड़ित माखन लाल बिंद्रू, सुपिंदर कौर और सब इंस्पेक्टर अर्शद अहमद मीर के परिवार से भी मुलाकात कर सकते हैं.
पहले दिन अमित शाह यूनिफाईड कमांड की बैठक ले सकते हैं. इसमें आईबी प्रमुख अरविंद कुमार, सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के डीजी एम गनपथी, जम्मू-कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह और बीएसएफ डीजीपी के अलावा सेना के अधिकारी हिस्सा ले सकते हैं.
इसके बाद आज ही अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रीनगर और शारजाह के बीच पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान का शुभारंभ करेंगे. पिछले महीने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस फ्लाइट का ऐलान किया था.
रविवार को अमित शाह जम्मू पहुंचेंगे, जहां भगवती नगर में वे रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके कुछ प्रतिनिधि मंडलों से भी मुलाकात की संभावना है. वहां से शाह श्रीनगर लौट आएंगे, जहां आखिरी दिन वे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में एक सार्वजनिक रैली करेंगे.
पढ़ें ये भी: बिहार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में उतरे कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और मेवानी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)