ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST के बाद कार कंपनियों की चांदी, बिक्री में दिखा जबरदस्त उछाल

कार कंपनियों ने पिछले महीने बेची गईं कारों के जो आंकड़े पेश किए है, उनके लिहाज से जुलाई बेहतर महीना रहा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जीएसटी लागू होने के बाद जुलाई में देश की कार कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. कार बाजार की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की जुलाई में बिक्री 22.4 फीसदी बढ़ गई है. पिछले साल जुलाई में 1,25,778 कारों के मुकाबले इस साल 1,54,001 कारों की बिक्री हुई.

आल्टो, वैगन-आर समेत छोटी कारों की बिक्री 20.7 फीसदी से बढ़कर 42,310 रही. जुलाई में कंपनी की स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर, बैलेनो और इग्निस जैसी काम्पैक्ट कारों की बिक्री 25.3 फीसदी बढ़कर 63,116 रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 50,362 गाड़ियां बिकी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कार कंपनियों ने जीएसटी लागू होने से पहले ही पुराने स्टॉक पर डिस्काउंट देकर कारें बेच दीं और एक जुलाई से नए मॉडल्स बाजार में आ गए.

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की जुलाई में घरेलू बिक्री 4.38 फीसदी बढ़कर 43,007 हो गई, जबकि पिछले साल सिर्फ 41,201 कारें बिकी थीं.

मॉनसून के अच्छे रहने की उम्मीद और जीएसटी लागू होने के बाद कीमतों में आई कमी से ग्राहकों का साथ मिला है.
राकेश श्रीवास्तव, सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर, हुंडई मोटर इंडिया

जुलाई में टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री भी 10.23 फीसदी बढ़कर 14,933 रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 13,547 कारें बेची थी.

कंपनी के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा:

जीएसटी लागू होने के बाद कार खरीदने के मामले में ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया है.

फोर्ड इंडिया की 18.96 फीसदी बढ़ोतरी

वहीं जुलाई में फोर्ड इंडिया की बिक्री 18.96 फीसदी बढ़कर 8,418 रही. पिछले साल जुलाई में उसने घरेलू बाजार में 7,076 गाड़ियां बेची थीं. इसी तरह महिंद्रा की जुलाई में बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 39,762 रही. 2016 में उसने करीब 35,305 कारें बेची थीं.

हॉन्डा ने इस महीने कुल 17,085 कारें बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 14,033 कारें बिकीं थीं.

ग्राहकों के विश्वास से हमें भारतीय बाजार में अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाने का मौका मिला है.
स्टीफन नैपस, डायरेक्टर, फॉक्सवैगन

कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में भी उछाल

कमर्शियल गाड़ियों में टाटा मोटर्स की बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 27,842 रही है. वहीं, अशोक लीलैंड की कुल बिक्री 14.19 फीसदी बढ़कर 11,981 गाड़ियां रही. जो पिछले साल इसी महीने के दौरान 10,492 गाड़ियां थी. दोपहिया वाहन श्रेणी में देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प की बिक्री 17.13 फीसदी बढ़कर 6,23,269 रही ,जो पिछले साल 5,32,113 थी.

होंडा मोटरसाइकिल की कुल बिक्री 19.96 फीसदी बढ़कर 5,44,508 रही जो इससे पिछले साल में 4,53,884 थी. टीवीएस मोटर्स कंपनी की कुल बिक्री 9.34 फीसदी बढ़कर 2,71,171 रही. रॉयल एनफील्ड की बिक्री इस दौरान 20.75 फीसदी बढ़कर 64,459 रही है.

ट्रैक्टर बनाने वाली दो प्रमुख कंपनी एस्कॉटर्स लिमिटेड और महिंद्रा की घरेलू बिक्री 33.4 फीसदी बढ़कर 5,275 और 7.48 फीसदी बढ़कर 17,682 रही है.

(इनपुट: पीटीआई)

ये भी पढ़ें: GST: 1 महीने का पूरा हाल, कारोबारियों की उलझन से कीमत में राहत तक

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×