ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: फ्लाइट में यात्रियों ने दी कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी

एयर इंडिया की फ्लाइट देर होने के बाद यात्रियों ने क्रू के सदस्यों से धक्कामुक्की की

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एयर इंडिया के दिल्ली-मुंबई उड़ान में तकनीकी दिक्कत के कारण फ्लाइट में देरी से नाराज यात्रियों ने गुरुवार, 2 जनवरी को एअर इंडिया के चालक दल के सदस्यों के साथ कथित तौर पर धक्कामुक्की की और कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी दी. इस मामले में डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने एयर इंडिया को कहा है कि, वह यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एयर इंडिया प्रबंधन फ्लाइट के क्रू से यात्रियों के व्यवहार को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है, रिपोर्ट के आधार पर जांच के बाद यात्रियों पर कार्रवाई की जाएगी.
धनंजय कुमार, एयर इंडिया प्रवक्ता
0

यात्री ने दी कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया, एआई 865 उड़ान में 2 जनवरी को तकनीकी गड़बड़ी के बाद उसे उड़ान के बाद वापस लौटना पड़ा, जिससे यात्रियों को देरी हुई, इस पर यात्री कॉकपिट का दरवाजा खटखटाने लगे और फब्तियां कसते हुए पायलट को बाहर आने के लिए कहने लगे. उन्होंने बताया, ‘‘एक पुरुष यात्री ने तो यहां तक कहा कि अगर पायलट बाहर नहीं निकले तो वह कॉकपिट का दरवाजा तोड़ देगा.

विमान के अंदर के हालात बद से बदतर हो गए थे. एक महिला यात्री ने एग्जिट गेट को तत्काल खोलने के लिए चालक दल के एक सदस्य के साथ कथित तौर पर धक्का मुक्की की.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल को मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है, जिसके बाद यात्रियों पर कार्रवाई की जाएगी. डीजीसीए ने भी एयर इंडिया को कार्रवाई करने को कहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×