ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर इंडिया की सात यूनियनों ने सरकार को बड़े विरोध की चेतावनी दी  

अगर नीति आयोग के एयर इंडिया के निजीकरण के प्रस्ताव को अनुमति दी गई तो यूनियन बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया की सात कर्मचारी यूनियनों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है. यूनियन ने पत्र लिखकर चेताया है कि अगर नीति आयोग के एयर इंडिया के निजीकरण के प्रस्ताव को अनुमति दी जाती है तो वो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को 14 जून को लिखे एक पत्र में यूनियनों ने उनसे एयर इंडिया के भविष्य को लेकर अपनी चिंताओं के बारे में बातचीत करने के लिए मिलने का समय मांगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने सरकार की शीर्ष नीति निर्माता इकाई की इस एकतरफा और मनमानी सिफारिश का विरोध करते हुए कहा कि आयोग निजी क्षेत्र के प्रवक्ता की भाषा बोल रहा है.

एयर इंडिया का खस्ता हाल

नीति आयोग ने पीएमओ को एयरलाइन के पूर्ण निजीकरण का सुझाव दिया है. जिसका विरोध एयर इंडिया के कर्मचारी शुरू से कर रहे हैं.

केंद्र सरकार ने खस्ता हाल हो रहे एयर इंडिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए नीति आयोग को एक रोड मैप तैयार करने को कहा था, जिसके बाद नीति आयोग ने बताया है कि वो घाटा देने वाली एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश की तरफ आगे बढ़े, जिससे कि बचा हुआ पैसा स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे जरूरी क्षेत्रों में खर्च किया जा सके.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी एयर इंडिया के विनिवेशकरण को सही ठहराते हुए कहा था कि उसका बाजार में महज 14 फीसदी हिस्सेदारी है और उस पर 50,000 करोड़ रुपए का कर्ज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×