ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरएशिया के CEO टोनी फर्नांडिस के खिलाफ FIR दर्ज

टोनी पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान का लाइसेंस हासिल करने में नियमों के उल्लंघन का आरोप है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई ने प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी एयरएशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज समेत कुछ लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. कथित रूप से भ्रष्टाचार के जरिये सरकारी नीतियों में हेरफेर कर अपने भारतीय ब्रांच एयरएशिया इंडिया लिमिटेड के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट लाइसेंस हासिल करने के लिए ये मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोप है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान का लाइसेंस पाने के लिए कंपनी के अधिकारियों ने 5/20 नियम का उल्लंघन किया है. साथ ही फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) के नियमों के उल्लंघन का मामला भी शामिल हैं.

एयरलाइंस सेक्टर में 5/20 के नियम से मतलब है कि किसी कंपनी के लिए 5 साल का अनुभव और 20 विमान होने जरूरी हैं. तभी वो इंटरनेशनल फ्लाइट चला सकती है. एयरएशिया कंपनी को अभी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान परमिट नहीं मिला है क्योंकि फिलहाल उसके बेड़े में सिर्फ 18 विमान हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIR में किन लोगों के नाम हैं?

टोनी फर्नांडिस के अलावा, मलेशिया की एयरएशिया बेरहद के पूर्व डिप्टी सीईओ तारुमलिंगम कणगलिंगम और एयरएशिया इंडिया के निदेशक आर वेंकटरमन के अलावा एयरएशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एयरएशिया बेरहद को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. कुछ अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये केस अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए जरूरी नियमों के उल्लंघन का है. साथ ही साथ फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) के नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×