मी टू कैंपेन के बाद इस्तीफा दे चुके पूर्व विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने नेशनल पब्लिक रेडियो की बिजनेस एडिटर पल्लवी गोगोई के रेप के आरोपों का जोरदार खंडन किया है. अकबर की पत्नी मल्लिका अकबर ने भी गोगोई के आरोपों का खारिज कर दिया है. एशियन एज की पत्रकार रह चुकी गोगोई ने वाशिंगटन पोस्ट के अपने लेख में अकबर पर बलात्कार का आरोप लगाया है.
अकबर ने कहा,रिलेशनशिप थी लेकिन यह कड़वाहट के साथ टूट गई
संडे, द टेलीग्राफ और एशियन एज के संपादक रह चुके एम जे अकबर ने कहा ‘’पल्लवी के साथ उनके संबंध सहमति से थे. लेकिन हमारी रिलेशनशिप टूट गई. इसका अंत कड़वाहट भरा रहा. मैंने वाशिंगटन पोस्ट में गोगोई का लेख पढ़ा है. अखबार ने मेरे वकील को 23 साल पहले के कथित रेप के बारे में कई सवाल भेजे थे. लेकिन मैं बता दूं कि गोगोई के आरोप झूठे हैं. हम एक दूसरे के साथ सहमति से रिलेशनशिप में थे. हां. यह अलग बात यह कि यह रिश्ता कड़वाहट में टूट गया.’’
एम जे अकबर ने कहा
1994 के आसपास, मिस पल्लवी और मैं रिलेशनशिप में आ गए. यह रिलेशनशिप सहमति से बनी थी जो कई महीनों तक थी. इस रिलेशनशिप पर लोगों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी और बाद में इसकी वजह से मेरे घर में भी तनाव पैदा हो गया था. हालांकि हम दोनों के बीच के इस संबंध का अंत अच्छे ढंग से नहीं हुआ.
पल्लवी के रेप के आरोपों के जवाब में अकबर ने कहा . ‘’मेरे साथ काम करने वालों ने संकेत दिए हैं कि इस रिलेशनशिप के बारे में जो कहा जा रहा है उस पर वे गवाही या सबूत देने को तैयार हैं. उन दिनों पल्लवी के व्यवहार से कभी भी उन्हें नहीं लगा कि वह दबाव में काम कर रही हैं.’’
अकबर की पत्नी ने कहा, पल्लवी के आरोप झूठे
पल्लवी के आरोपों के बाद अकबर की पत्नी मल्लिका अकबर ने कहा मुझे पता नहीं कि वह क्यों झूठ बोल रही हैं. लेकिन वो जो बोल रही हैं वो झूठ है.
मल्लिका ने कहा, ‘’मेरे पति के खिलाफ 'मी टू' अभियान चलता रहा और मैं चुप रही. लेकिन वाशिंगटन पोस्ट में पल्लवी के लेख ने मुझे मुंह खोलने पर मजबूर कर दिया है वाशिंगटन पोस्ट के लेख में पल्लवी गोगोई ने आरोप लगाया है कि मेरे पति ने उनका रेप किया है. यह बिल्कुल बकवास है.’’
मल्लिका ने कहा
20 साल पहले पल्लवी गोगोई के अकबर से रिश्ते की वजह से हमारे घर में तनाव और झगड़े घुस आए थे. उसके कॉल और दोनों के बीच प्रेम के सार्वजनिक प्रदर्शन से मुझे इन संबंधों का पता चला. जिस तरह से वह अकबर के साथ अपने रिश्तों का प्रदर्शन करती थी उसने मेरे पूरे परिवार को दुख और चोट पहुंचाई थी.
हमारे घर में एशियन एज की एक पार्टी में बड़ी तादाद में युवा पत्रकार शामिल थे. उस पार्टी में अकबर और पल्लवी को एक दूसरे से सट कर नाचते देख मुझे मुझे बड़ी शर्मिंदगी हुई थी. उनके रिश्ते को देख मुझे बड़ा दुख हुआ था. मैंने इस बात पर अपने पति से जवाब-तलब किया और उन्होंने अपने परिवार को प्राथमिकता देने का फैसला किया था.
मल्लिका ने कहा कि तुषिता पटेल और पल्लवी गोगोई अक्सर हमारे घर आते थे. हमारे साथ खाते-पीते थे. हमने उनके चेहरों पर कभी सेक्सुअल हमले का दर्द नहीं देखा. मुझे पता नहीं कि पल्लवी क्यों झूठ बोल रही हैं लेकिन वह जो बोल रही हैं वह पूरी तरह झूठ है.
वीडियो देखें : Video |यौन शोषण के आरोपों पर अकबर के तर्क कितने बेतुके लगते हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)