समाजवादी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश को साल 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में सीएम फेस न बनाए जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. पार्टी के महासचिव ने कॉन्फ्रेंस में कहा मीडिया ने पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह के बयान का गलत मतलब निकाला है. और ये ऐलान किया गया कि यूपी इलेक्शन में अखिलेश की समाजवादी पार्टी की ओर से सीएम फेस होंगे.
आगामी चुनाव में अखिलेश यादव ही रहेंगे सीएम कैंडिडेट रहेंगे. मीडिया ने पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बयान का गलत मतलब निकालकर अफवाह फैलाई है. नेता जी ने सीएम चुनने की प्रक्रिया के बारे में बात की थी. लेकिन उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया.राष्ट्रीय महासचिव, समाजवादी पार्टी
क्या बोले थे मुलायम?
बीते शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश को सीएम कैंडिडेट बनाए जाने के सवाल पर समाजवादी पार्टी प्रमुख बौखला गए थे. मुलायम ने कहा था- क्या पता...चुनाव हो जाएगा तब विधायक दल की बैठक होगी और फिर निर्विवाद नेता चुन लेंगे. चलिए छोड़िए... ये बातें हमसे मत करिए... ये आपका(मीडिया) काम नहीं है. ये हमारी पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड का काम है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाई शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में मुलायम सिंह यादव के इस बयान से समझा जा रहा था कि अगले चुनाव में सपा अखिलेश को सीएम कैंडिडेट बनाने के फैसले को लेकर असमंजस की स्थिति में थी. शिवपाल-अखिलेश के बीत चल रही रार और हाल ही में अखिलेश यादव की ओर से अकेले चुनाव प्रचार करने के बयान को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे कि सपा आने वाले चुनाव में अखिलेश को सीएम कैंडिडेट के तौर पर पेश कर चुनाव नहीं लड़ेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)