ADVERTISEMENTREMOVE AD

PUBG की जगह आया देसी गेम FAU-G, अक्षय कुमार ने रिलीज किया पोस्टर

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर गेम का पोस्टर किया रिलीज

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में PUBG मोबाइल गेम बैन होने के बाद कई दूसरे गेम्स को इसका विकल्प बताया जा रहा था. लेकिन अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ऐलान किया है कि वो PUBG की जगह देसी मोबाइल गेम FAU-G लॉन्च करने जा रहे हैं. अक्षय कुमार ने इस गेम का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें भारतीय फौजी नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि कुछ ही दिन पहले भारत सरकार की तरफ से ऐलान किया गया था कि चीनी मोबाइल गेम पब्जी समेत कुल 118 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया है. जिसके दो दिन बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने लोगों को बताया है कि पब्जी की जगह अब फौजी गेम लॉन्च होने जा रहा है. उन्होंने ट्विटर पर इस गेम का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,

“पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए इस एक्शन गेम को प्रजेंट करने में काफी गर्व महसूस हो रहा है. फेयरलेस और यूनाइटेड-गार्ड्स फौजी, इसमें मनोरंजन के साथ खेलने वाले हमारे सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जान सकते हैं. इस गेम से जो रेवेन्यू जनरेट होगा उसका 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट में जाएगा.”

एक्टर अक्षय कुमार ने इसके साथ ही इस गेम को तैयार करने वाले शख्स और कंपनी को भी टैग किया है. इस गेम के फाउंडर मेंबर विशाल गोंडल हैं, जो एक गेमर और एंट्रप्रेन्योर हैं. इसके अलावा इस गेम को एनकोर गेम्स ने बनाया है. विशाल भी इसके साथ जुड़े हैं और इनवेस्टर/एडवाइजर हैं. दयानिधि एमजी एनकोर गेम्स के सीईओ हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×