ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलवर पुलिस का यूटर्न,मुस्लिम जवानों के दाढ़ी रखने की इजाजत बरकरार

अलवर पुलिस ने गुरुवार को 9 मुस्लिम पुलिसकर्मियों को दाढ़ी रखने की छूट को तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया था

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान की अलवर पुलिस ने मुस्लिम पुलिसकर्मियों की दाढ़ी को लेकर जारी किया गया फैसला वापस ले लिया है. ताजा आदेश में कहा गया है कि जिले में तैनात नौ मुस्लिम पुलिसकर्मियों को दाढ़ी रखने की मंजूरी बरकरार रहेगी.

पुलिस अधीक्षक अनिल परिस देशमुख ने बताया, ‘यह एक प्रशासनिक आदेश था, जिसे संबंधित पुलिसकर्मियों के आवेदन मिलने के बाद वापस ले लिया गया है. दाढ़ी रखने की पूर्व अनुमति यथावत रहेगी.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलवर पुलिस के आदेश पर छिड़ा था विवाद

बता दें, पुलिस अधीक्षक देशमुख ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर जिले में तैनात नौ मुस्लिम पुलिसकर्मियों को दाढ़ी रखने की छूट को राज्य सरकार के नियमानुसार तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया था.

देशमुख ने कहा था कि दाढ़ी रखने की इजाजत को इसलिये वापस लिया गया ताकि पुलिसकर्मी निष्पक्षता के साथ काम कर सके और निष्पक्ष दिखें. हालांकि, उनके इस आदेश पर विवाद खड़ा हो गया था. इसके बाद ही उन्हें अपना फैसला वापस लेना पड़ा.

बता दें, अलवर पुलिस प्रशासन ने कुल मिलाकर 32 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दाढ़ी रखने की अनुमति दे रखी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×