ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP का संकेत,मोदी-शाह के अलावा किसी भी पीएम कैंडिडेट को सपोर्ट

आप विधायक ने पार्टी चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में बड़ा बयान दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी ने संकेत दिए हैं कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी-शाह के अलावा किसी को भी समर्थन दे सकती है. पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी कांग्रेसी होने पर उसका समर्थन करने की बात कही है. उन्होंने यह बात आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कही. इसलिए माना जा रहा है कि केंद्र में अगली सरकार कांग्रेस की बनती है तो आम आदमी पार्टी उसके पीएम कैंडिडेट का समर्थन कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमानतुल्ला ने क्या कहा

दिल्ली वक्फ बोर्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड के अध्यक्ष खान ने कहा, ''लोग कह रहे हैं कि वो कांग्रेस को वोट देंगे क्योंकि अगला प्रधानमंत्री उसी पार्टी से होगा.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''अगर ऐसा है तो, हम कांग्रेस का समर्थन करेंगे. लेकिन दिल्ली में सिर्फ आप ही बीजेपी को हरा सकती है, कांग्रेस नहीं.'' हालांकि अमानतुल्लाह के इस बयान के बाद भी अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आप चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी.

केजरीवाल ने अगले प्रधानमंत्री पर कही थी ये बात

इससे पहले कोलकाता में विपक्ष की रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगला प्रधानमंत्री मोदी-शाह की जोड़ी को हटाने के लिए होगा. उन्होंने कहा था, ''कई लोग मुझसे पूछते हैं कि अगर मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तो फिर कौन प्रधानमंत्री बनेगा. मैं आप सभी को कहना चाहता हूं कि 2019 का चुनाव प्रधानमंत्री चुनने के लिए नहीं होगा, बल्कि मोदी-शाह की जोड़ी को हटाने के लिए होगा."

उस रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी के नेताओं ने बीते पांच सालों में वो कर दिखाया, जो पाकिस्तान 70 सालों में नहीं कर सका. उन्होंने कहा था, ''बीते 70 सालों में, पाकिस्तान ने देश को कमजोर करने का लगातार प्रयास किया है, पाकिस्तान इन सालों में देश में नफरत फैलाने में नाकाम रहा, लेकिन मोदी-शाह की जोड़ी ने इसे पांच वर्षो में ही कर दिया. उन्होंने देश में नफरत का बीज बो दिया. दोनों मिलकर देश को बर्बाद कर देंगे. वे देश को बांट देंगे."

इसके अलावा आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ''अगर मोदी दोबारा सत्ता में आ गए तो बीजेपी संविधान बदल देगी और लोकतंत्र और चुनाव (व्यवस्था) को खत्म कर देगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×