इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा है कि केजरीवाल ने एक सभा के दौरान कहा, “दोबारा नरेंद्र मोदी और अमित शाह सत्ता में आएंगे तो मेरा दोस्त पाकिस्तान बर्बाद हो जाएगा.”
क्या सच में अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कहा है? आइए करते हैं इस खबर की पूरी पड़ताल.
19 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में केजरीवाल कह रहे हैं, “मैं जितना सोचता हूं उतना मेरा शरीर कांप उठता है. अगर मोदी और अमित शाह दोनों दोबारा 2019 में आ गए, तो दोस्तों यह पाकिस्तान नहीं बचेगा.”
वायरल वीडियो के साथ लिखा हुआ है, “केजरीवाल यह सोचकर कांप उठता है कि मोदी और शाह दुबारा सत्ता में लौटे तो पाकिस्तान बर्बाद हो जाएगा.”
इस वीडियो को नमो नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. शेयर करने के महज कुछ ही देर में इस वीडियो को तीन हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया. इसके साथ ही इस वीडियो को कई दूसरे पेज पर भी बड़ी तादाद में लोगों ने शेयर किया है.
दावा सच या झूठ?
हमारी पड़ताल में यह दावा झूठा निकला. यह डॉक्टर्ड वीडियो है, केजरीवाल ने ऐसा नहीं कहा है. यह वीडियो कोलकाता में हुई ममता बनर्जी की महारैली की है. ओरिजनल वीडियो में केजरीवाल ने कहा है, “अगर ये दोनों चुनाव जीतकर दोबारा आ गए, तो भारत बर्बाद हो जाएगा.”
ओरिजनल वीडियो में 4 मिनट 18 सेकेंड पर केजरीवाल ने कहा:
“मैं जितना सोचता हूं, उतना मेरा शरीर कांप उठता है. अगर ये मोदी और अमित शाह, दोनों दोबारा 2019 में आ गए, तो दोस्तों, ये देश नहीं बचेगा. ये इस देश को बर्बाद कर देंगे, इस देश के टुकड़े टुकड़े कर देंगे.”
ओरिजनल वीडियो को सुनने के बाद आप खुद समझ जाएंगे कि किस तरह से ‘ये देश’ को डॉक्टर्ड करके ‘पाकिस्तान’ बोला गया है.
इस रैली में अपने भाषण के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर देश को बांटने और नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया.
इस तरह से हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो का दावा झूठा निकला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)