ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंबानी धमकी केस: NIA करेगी जांच,लेकिन मनसुख केस की जांच ATS के पास

NIA केस को फिर से दर्ज करने पर काम कर रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुकेश अंबानी धमकी वाले मामले की जांच अब केंद्र सरकार के तहत आने वाली नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को दे दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश में लिखा गया है कि 25 फरवरी को मुंबई में महिंद्रा स्कॉर्पियो से जो विस्फोटक बरामद हुए थे, उसे लेकर जो केस गमदेवी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था. इसकी जांच अब NIA करेगी. अब NIA केस को फिर से दर्ज करने पर काम कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस खबर के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख की सफाई आई है. उन्होंने कहा है कि कार के मालिक मनसुख हीरेन के मौत की जांच महाराष्ट्र ATS करेगी. इस केस को NIA ने नहीं लिया है.

बता दें कि इस केस में मुंबई पुलिस की जांच को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे थे. बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ही NIA से जांच कराने की मांग की थी.

महाराष्ट्र और मुम्बई पुलिस जांच करने में सक्षम: देशमुख

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि-

एंटीलिया बॉम्ब स्केयर मामले की जांच NIA ने ले ली है. अब NIA इस मामले की जांच करेगी. मनसुख हीरेन मौत और उसकी कार चोरी के मामले में जांच महाराष्ट्र ATS करेगी. केंद्र सरकार ने NIA को जांच सौंपने में जल्दबाजी की है. इसकी जरूरत नहीं थी. इसके पहले भी सुशांत सिंह राजपूत केस केंद्रीय एजेंसी को दिया गया. लेकिन जांच में क्या मिल गया. महाराष्ट्र और मुम्बई पुलिस जांच करने में सक्षम है.
अनिल देशमुख, गृहमंत्री, महाराष्ट्र

मनसुख केस की भी जांच NIA करे: फडणवीस

पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि 'अम्बानी परिवार को धमकी एंटीलिया बॉम्ब स्केयर और मनसुख केस का आपस में संबंध है. मनसुख केस की भी जांच NIA करे ये हमारी पहले से मांग है. सुशांत केस सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई को दी सौंपा गया था केंद्र सरकार ने नहीं दिया था.'

5 मार्च को केस में आया था नया मोड़

5 मार्च को मुकेश अंबानी को धमकी दिए जाने केस में नया मोड़ तब आया जब मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर से जो कार मिली थी उसके मालिक मनसुख हीरेन की सुसाइड की वजह से मौत हो गई.

तब देवेंद्र फडणवीस ने सवाल उठाया था कि मुम्बई क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी सचिन वझे जो इस मामले की जांच कर रहे थे, उनको कुछ दिनों पहले जांच से हटा दिया गया. 'ऐसा क्यों किया गया ये ये सवाल खड़ा होता है?'

25 फरवरी को मिली थी विस्फोटकों से भरी गाड़ी

बता दें 25 फरवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के करीब से विस्फोटक भरी एक गाड़ी मिली थी. अंबानी की निजी सिक्योरिटी ने सबसे पहले इस गाड़ी को देखा और पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाते ही जॉइंट कमिश्नर और लोकल डीसीपी अंबानी के घर पहुंचे और मुंबई पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने गाड़ी को हटाया. तब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि इस घटना की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. देशमुख ने बताया कि मुकेश अंबानी के घर के करीब से जिलेटीन से भरी गाड़ी मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×