ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU, BHU से लेकर IIT, TISS तक जामिया छात्रों के समर्थन में खड़े हुए

जामिया यूनिवर्सिटी के बाद देशभर के कई शहरों में बुलाया गया प्रदर्शन

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में पुलिस और छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद अब नागरिकता कानून को लेकर विरोध और तेज हो चुका है. देशभर में कई जगहों से जामिया के छात्रों को समर्थन मिल रहा है. जानिए कहां क्या चल रहा है.

दिल्ली

  • जामिया यूनिवर्सिटी में बवाल के बाद पुलिस के खिलाफ फिर शुरू हुआ प्रदर्शन, छात्रों ने उतारे कपड़े
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी जामिया के छात्रों का किया समर्थन, प्रदर्शन और एग्जाम बायकॉट की तैयारी
  • जामिया छात्रों के साथ हुई मारपीट के विरोध में जेएनयू छात्रों का प्रदर्शन
  • दिल्ली के कई छात्रों ने सोमवार शाम इंडिया गेट पर जुटने का किया ऐलान
सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह ने छात्रों के समर्थन में याचिका दायर करते हुए कहा है कि जामिया और एएमयू में मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है और मंगलवार को इस पर सुनवाई होगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस की कार्रवाई का किया विरोध, कुछ छात्र कर रहे प्रदर्शन.
  • लखनऊ के नदवा कॉलेज में छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया, भारी पुलिसबल किया गया तैनात.
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के छात्रों ने वाराणसी में जामिया छात्रों के समर्थन में प्रोटेस्ट का ऐलान किया है. बीएचयू छात्रों ने सोमवार शाम एक विशाल मशाल जुलूस निकालने का ऐलान किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल

  • कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस पर एक्शन की मांग की है, प्रदर्शन के संकेत
  • सीएम ममता बनर्जी ने नागरिकता कानून के खिलाफ एक रैली का आह्वाहन किया है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद

  • हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी जामिया और एएमयू छात्रों का समर्थन किया है
  • छात्रों ने यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर को लिखा लेटर
  • छात्रों के साथ मारपीट के विरोध में परीक्षाओं का बायकॉट, परीक्षाओं को आगे बढ़ाने की अपील
जामिया में हिंसक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर छात्रों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जामिया यूनिवर्सिटी में भले ही छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया हो, लेकिन कुछ छात्र अभी भी यूनिवर्सिटी के गेट पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र

  • मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) के छात्रों ने भी किया प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
  • मुंबई यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रोटेस्ट बुलाया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई

  • चेन्नई में भी नागरिकता कानून के विरोध में छात्रों ने मोर्चा खोलने का ऐलान किया है.
  • मोहम्मद सथक कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन करने की घोषणा की है.
  • आईआईटी मद्रास में भी छात्रों ने प्रोटेस्ट बुलाया है.
  • चेन्नई के लोयोला कॉलेज में छात्रों ने कॉलेज गेट के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने जामिया छात्रों पर हुई हिंसा को लेकर भी नारेबाजी की.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम

  • नागरिकता कानून को लेकर असम में पिछले एक हफ्ते से प्रदर्शन
  • कई घंटों से लगाया गया है कर्फ्यू, फिलहाल दी जा रही है ढ़ील
  • असम के कई छात्र संगठनों ने खोला है मोर्चा, अब भी कुछ जगह हल्के प्रदर्शन जारी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु

आईआईएम बेंगलुरु के छात्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी को जामिया में हुई घटना में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ पत्र लिखा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×