ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेहुल चोकसी को भारत लाना मुश्किल, एंटीगुआ सरकार ने दिया ये बयान

मेहुल चोकसी को लेकर एंटीगुआ सरकार का बड़ा बयान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाकर देश छोड़कर भागने वाले मेहुल चोकसी को लेकर एंटीगुआ सरकार की तरफ से बयान आया है. एंटीगुआ सरकार ने कहा है कि वो मेहुल चोकसी को भारत नहीं भेज रहे हैं. वहां के अधिकारियों का कहना है कि चोकसी अब उनके देश का नागरिक है और उससे नागरिकता नहीं छीनी जा सकती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय एजेंसियों के लिए झटका

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एंटीगुआ और बारबूडा की सरकार ने मेहुल चोकसी को भारत को सौंपने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है. अधिकारियों ने चैनल से फोन पर बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है कि भारत की तरफ से कोई अधिकारी चोकसी के संबंध में वहां आया है.

चोकसी को नहीं कर सकते स्टेटलेस

रिपोर्ट में बताया गया है कि एंटीगुआ के प्रधानमंत्री कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लियोनेल हर्स्ट हर्स्ट ने कहा, चोकसी ने भारतीय पासपोर्ट जमा करवा दिया है और अब वह भारत का नागरिक नहीं रहा. इसीलिए हम लोग अब उन्हें नागरिकता लेने से नहीं रोक सकते हैं. उन्होंने कहा है कि हम उन्हें स्टेटलेस नहीं कर सकते हैं. यानी चोकसी के पास किसी न किसी देश की नागरिकता तो जरूरी है.

कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि भारत सरकार की तरफ से मेहुल चोकसी के बारे में एंटीगुआ सरकार से बात की जा रही है. खबरें यह भी सामने आई थीं कि जल्द एंटीगुआ सरकार चोकसी को भारतीय एजेंसियों को सौंप सकती है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट निभाएगा अहम रोल

अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक अब इस मामले में कोर्ट को ही अहम रोल अदा करना होगा. उन्होंने बताया कि हमने इस मामले को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है. लेकिन अभी तक हमें ऐसी कोई भी जानकारी या फिर निर्देश नहीं मिले हैं कि चोकसी को भारत को सौंपा जाए. इसीलिए अभी चोकसी को सौंपने की कोई बात ही नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×