पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाकर देश छोड़कर भागने वाले मेहुल चोकसी को लेकर एंटीगुआ सरकार की तरफ से बयान आया है. एंटीगुआ सरकार ने कहा है कि वो मेहुल चोकसी को भारत नहीं भेज रहे हैं. वहां के अधिकारियों का कहना है कि चोकसी अब उनके देश का नागरिक है और उससे नागरिकता नहीं छीनी जा सकती.
भारतीय एजेंसियों के लिए झटका
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एंटीगुआ और बारबूडा की सरकार ने मेहुल चोकसी को भारत को सौंपने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है. अधिकारियों ने चैनल से फोन पर बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है कि भारत की तरफ से कोई अधिकारी चोकसी के संबंध में वहां आया है.
चोकसी को नहीं कर सकते स्टेटलेस
रिपोर्ट में बताया गया है कि एंटीगुआ के प्रधानमंत्री कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लियोनेल हर्स्ट हर्स्ट ने कहा, चोकसी ने भारतीय पासपोर्ट जमा करवा दिया है और अब वह भारत का नागरिक नहीं रहा. इसीलिए हम लोग अब उन्हें नागरिकता लेने से नहीं रोक सकते हैं. उन्होंने कहा है कि हम उन्हें स्टेटलेस नहीं कर सकते हैं. यानी चोकसी के पास किसी न किसी देश की नागरिकता तो जरूरी है.
कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि भारत सरकार की तरफ से मेहुल चोकसी के बारे में एंटीगुआ सरकार से बात की जा रही है. खबरें यह भी सामने आई थीं कि जल्द एंटीगुआ सरकार चोकसी को भारतीय एजेंसियों को सौंप सकती है
कोर्ट निभाएगा अहम रोल
अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक अब इस मामले में कोर्ट को ही अहम रोल अदा करना होगा. उन्होंने बताया कि हमने इस मामले को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है. लेकिन अभी तक हमें ऐसी कोई भी जानकारी या फिर निर्देश नहीं मिले हैं कि चोकसी को भारत को सौंपा जाए. इसीलिए अभी चोकसी को सौंपने की कोई बात ही नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)