ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेहुल चोकसी ने कहा, 41 घंटे की यात्रा कर नहीं आ सकता हूं भारत

मेहुल चोकसी ने एक बार फिर भारत आने से इनकार कर दिया है, उसने कहा कि वो 41 घंटे की यात्रा नहीं कर सकता. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय बैंक पीएनबी के साथ हजारों करोड़ रुपये का फ्रॉड कर विदेश भागने वाले मेहुल चोकसी ने एक बार फिर भारत आने से इनकार कर दिया है. चोकसी ने ईडी को दिए अपने जवाब में कहा है कि मैं 41 घंटे की लंबी यात्रा कर भारत नहीं आ सकता हूं. चोकसी का कहना है कि इससे उनकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चोकसी के वकीलों का जवाब

चोकसी ने अपने वकीलों संजय अबोट और राहुल अग्रवाल के जिरिए अपना जवाब दाखिल किया है. चोकसी ने ईडी पर आरोप लगाया है कि उसने संपत्तियों की कीमत जानबूझकर कम बताई है. जिससे ज्यादा संपत्तियों को जब्त किया जा सके. इससे पहले ईडी ने अपनी एक याचिका में कहा था कि चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया जाए.

हेल्थ बिगड़ने का दिया हवाला

भारतीय एजेंसियां और ईडी लगातार मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हमेशा चोकसी तरफ से किसी न किसी तरह का बहाना बनाकर पेश कर दिया जाता है. अब एक बार फिर चोकसी ने अपने हेल्थ इशू को बहाने के तौर पर पेश किया है. चोकसी ने कहा है कि अगर वो भारत आता है तो उसे 41 घंटे की यात्रा करनी होगी, जिससे उसकी हेल्थ पर असर पड़ सकता है.

भारत के बैंकों का हजारों करोड़ रुपये लेकर भागने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके सहयोगी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए ईडी लंबे समय से कोशिश कर रही है, इसके लिए दोनों को कई बार नोटिस भी जारी किया जा चुका है. ईडी ने दोनों की करोड़ों की संपत्तियां जब्त कर ली हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शोरूम में हुई थी छापेमारी

हाल ही में मेहुल चोकसी के एक शोरूम में ईडी ने छापेमारी की थी. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक मॉल में छापा मारकर ईडी ने 1.25 करोड़ रुपये की ज्वैलरी समेत कई महंगी विदेशी घड़ियां भी जब्त की थीं. इससे पहले भी चोकसी की संपत्तियों पर छापेमारी हो चुकी है और वहां से करोड़ों रुपये की ज्वैलरी व अन्य सामान जब्त किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×