पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर सुर्खियों में हैं. कांग्रेस इसका जबरदस्त विरोध कर रही है. ऐसे में अब अनुपम खेर ने खुद सामने आकर इस मामले पर अपने विचार रखे हैं.
खेर ने कहा, ''हमने फिल्म सेंसर बोर्ड को दिखाई और फिर यह वहां से ओके होकर आई.'' इसके साथ ही खेर ने कहा कि उनके हिसाब से इस फिल्म को ऑस्कर्स के लिए भेजा जाना चाहिए.
खेर ने कहा, विदेश में ऐसी फिल्मों को मिलते हैं अवॉर्ड
अनुपम खेर ने फिल्म में अपने रोल के बारे में कहा, ‘मेरे 35 साल के करियर में यह सबसे मुश्किल रोल है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विदेश में ऐसी फिल्मों को अवॉर्ड मिलते हैं, लेकिन यहां यह विवाद चल रहा है कि फिल्म लगनी चाहिए या नहीं.
खेर ने कहा कि विदेश में नेताओं का रोल करने वाले अभिनेताओं को ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म को साइन करने से पहले उन्होंने (संजय बारू की) किताब भी पढ़ी थी.
ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में घिरी फिल्म
बॉलीवुड की यह फिल्म ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई है. फिल्म के ट्रेलर पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने इसे बीजेपी का खेल बताया.
पुनिया ने ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर को बीजेपी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए जाने पर कहा, 'यह बीजेपी का एक खेल है, ये जानते हैं कि पांच साल पूरे होने वाले हैं और उनके पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है, इसीलिए ध्यान भटकाने के लिए यह उनकी चाल है'.
फिल्म के ट्रेलर में है इन बातों का जिक्र
गुरुवार को रिलीज हुए द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के 3 मिनट के ट्रेलर में सोनिया गांधी के मनमोहन सिंह को पीएम चुनने से लेकर न्यूक्लियर डील, कश्मीर मुद्दा और यूपीए सरकार में हुए घोटालों का भी जिक्र किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)