ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए CBI डायरेक्टर के नाम पर नहीं हुआ फैसला, अब अगली मीटिंग पर नजर

सेलेक्ट कमेटी की बैठक में तय होगा CBI डायरेक्टर का नाम, लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई में चली कई महीनों की खींचतान के बाद नए सीबीआई चीफ के लिए सेलेक्शन कमिटी की बैठक बुलाई गई थी. लेकिन इस बैठक में कोई भी फैसला नहीं लिया गया. चर्चा थी कि इस बैठक में सीबीआई चीफ के नाम पर फैसला हो सकता है. लेकिन इस बैठक में किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई. अब इसके लिए अगली बैठक की घोषणा की जाएगी. जिसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा. इस सेलेक्शन कमिटी में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल थे.

बता दें, सीबीआई के प्रमुख रहे आलोक वर्मा को बीती 10 जनवरी को पद से हटा दिया गया था. इसके बाद अब नए डायरेक्टर के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

8:46 PM , 24 Jan

मीटिंग हुई खत्म

सीबीआई के नए चीफ के लिए होने वाली सेलेक्शन कमेटी की बैठक खत्म हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मीटिंग में किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई है. सीबीआई को अभी भी उसका नया चीफ नहीं मिला है. जानकारी है कि दूसरी बैठक में अंतिम फैसले पर मुहर लगाई जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:21 PM , 24 Jan

जस्टिस सीकरी ने नागेश्वर राव की नियुक्ति पर सुनवाई से अलग हुए

जस्टिस एके सीकरी ने सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर एम नागेश्वर राव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने इस मामले को कल लिस्ट करने को कहा. पीएम की अगुवाई वाली कमेटी गुरुवार को सात बजे नए सीबीआई चीफ के चुनाव के लिए दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर बैठक करेगी.

8:32 AM , 24 Jan

कांग्रेस कर चुकी है पारदर्शी प्रक्रिया की मांग

सीबीआई डायरेक्टर के चयन के लिए चयन समिति की बैठक से पहले कांग्रेस ने कहा कि नए सीबीआई प्रमुख को चुनने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए. पार्टी का कहना है कि चयन का आधार योग्यता और वरिष्ठता होना चाहिए.

‘कांग्रेस की राय स्पष्ट है. सीबीआई डायरेक्टर का पद बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील पद है. मोदी जी और बीजेपी ने सीबीआई नामक संस्था को बर्बाद कर दिया है.’
आनंद शर्मा, राज्यसभा सांसद कांग्रेस 
8:32 AM , 24 Jan

सीबीआई चीफ पद के लिए ये हैं चार संभावित दावेदार

रीना मित्रा: 1983 बैच की रीना मित्रा फिलहाल गृह मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी (आंतरिक सुरक्षा) के पद पर तैनात हैं. उन्होंने 5 साल तक सीबीआई में काम किया है. अगर मित्रा को सीबीआई प्रमुख नियुक्त किया जाता है, तो वह देश की पहली महिला सीबीआई प्रमुख होंगी.

वाई सी मोदी: योगेश चंद्र मोदी 1984 बैच के असम- मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. मोदी इस वक्त नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल हैं. गुजरात में 2002 में हुए दंगे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त जांच पैनल में वाईसी मोदी शामिल थे और इसी कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट दी थी. पीएम मोदी 2002 दंगों के वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

रजनीकांत मिश्रा: ये बीएसएफ डायरेक्टर जनरल 1984 बैच के अधिकारी हैं. मिश्रा पिछले 5 साल से सीबीआई में हैं और इस साल अगस्त में रिटायर होने वाले हैं.

परमिंदर राय: ये 1982 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस हैं, लेकिन वह इसी साल 31 जनवरी को रिटायर हो जाएंगे. राय इस वक्त स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं, हालांकि राय के पास सीबीआई में काम करने का अनुभव नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 24 Jan 2019, 8:32 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×