एक अप्रैल यानी April Fool वाले दिन की शुरुआत ही दूसरों को बेवकूफ बनाने से होती है. कई लोग अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को इस दिन मूर्ख बनाने की पूरी कोशिश करते हैं.
अगर आपका भी कोई ऐसा प्लान हो, तो आप अपने दोस्तों के लिए प्रैंक्स सेट कर सकते हैं या मोबाइल पर स्टेटस लगाकर उन्हें बेवकूफ बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि किन-किन तरीकों से आप दूसरों को बेवकूफ बना सकते हैं.
इन तरीकों से आप लोगों को April Fool बना सकते हैं:
1- बचपन में आप प्लास्टिक की छिपकली या दूसरे नकली कीड़े-मकौड़ों के साथ तो खेले ही होंगे. तो आज क्यों न इसे अपने करीबियों को बेवकूफ बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाए. जब आपके परिवार वाले सो रहे होंगे, तो उनके पास इसे ले जाकर रख दें. वो जैसे ही नींद से उठेंगे और अपने पास नकली छिपकली देखेंगे, तो जरूर डर की वजह से चिल्ला पड़ेंगे. तब आप उनको April Fool विश कर सकते हैं.
2- मोबाइल पर किसी बड़ी बात की घोषणा करते हुए स्टेटस लगाएं. जैसे आपकी शादी तय हो गई है या आप पढ़ने के लिए विदेश जा रहे हैं या आपका ट्रांसफर हो गया है. ऐसा करने के बाद लोग आपको जरूर कॉल करेंगे. तब आप उन्हें April Fool विश करें.
3- अपने दोस्तों को कॉल करें कि आप उन्हें कहीं बाहर पार्टी दे रहे हैं. जब वे उस जगह पहुंच जाएं, तो उन्हें दोबारा कॉल करके April Fool विश करें.
4- गिफ्ट तो हर कोई पसंद करता है. अगर आप उन्हें एक खाली डिब्बा पैक करके दें, तो वे झट से रख लेंगे. आप उन्हें तुरंत खोलने के लिए कहें. जब वे उसे खाली देखेंगे, तो हो सकता है कि उन्हें गुस्सा आए, लेकिन तब आप उन्हें गले लगा कर April Fool विश करें.
5- अपने फोन पर स्टेट्स लगा सकते हैं कि कोई जरूरी बात बताना हो, तो कल बताएं, हो सकता है कि आज मैं आपकी बात पर भरोसा ना करूं, Happy April Fool's Day.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)