सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को सैनिकों से कहा कि वे सोशल मीडिया के जरिए अपनी शिकायतें नहीं रखें.
सेना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "कुछ सहयोगी सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी समस्याओं को साझा करने के लिए कर रहे हैं. यह सेना और जवानों के मनोबल को प्रभावित करता है."
आर्मी चीफ ने चेताया, "आप ने जो किया है, आप उसके लिए दोषी भी ठहराए जा सकते हैं."
हमारे पास साइबर हमलों से निपटने की क्षमता है, फिर भी हमें सोशल मीडिया पर शत्रुओं के खिलाफ सावधान रहना होगा.जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख
सेना प्रमुख ने बीते शुक्रवार को इस तरह की शिकायतों से निपटने के लिए नए सिस्टम का ऐलान किया था. इसके जरिए शिकायतें सीधे उनके पास पहुंचेंगी. इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
सेना प्रमुख की यह टिप्पणी एक लांस नायक के एक वीडियो के बाद आई है, जिसमें कथित तौर पर अधिकारियों द्वारा सेना के जवानों के शोषण की बात कही गई है.
सीमा सुरक्षा बल के एक और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान ने अपनी सर्विस के हालात से जुड़ी शिकायतों का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था.
ये भी पढ़ें
इंडियन आर्मी मना रही है 69वां सेना दिवस, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
BSF जवान ने इंडिया को किया ‘सावधान’, सामने आईं ये 6 बड़ी बातें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)