ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन के साथ तनाव के बीच आर्मी चीफ एमएम नरवणे लद्दाख पहुंचे

बता दें कि पिछले करीब दो महीने से जारी बातचीत के बाद एक बार फिर चीन की तरफ से एलएसी पार करने की कोशिश की गई.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन से विवाद के बीच गुरुवार को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे सुबह लद्दाख पहुंचे. जहां उन्होंने दक्षिण पैंगोंग और अन्य जगहों पर हालात का जायजा लिया. नरवणे की यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है कि अभी कुछ दिन पहले ही LAC पर चीनी सैनिकों के भारतीयों सैनिकों की झड़प हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सूत्रों के मुताबिक नरवणे लद्दाख की दो दिवसीय यात्रा पर हैं और इस बीच वो LAC के हालात का जायजा लेंगे. इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि भारतीय और चीनी सेना की पूर्वी लद्दाख के चुशुल में ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत चल रही है. बैठक खुले क्षेत्र में हो रही है.

पिछले कई दिनों से है तनाव

बता दें कि पिछले करीब दो महीने से जारी बातचीत के बाद एक बार फिर चीन की तरफ से एलएसी पार करने की कोशिश की गई. पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के नजदीक चीनी सैनिक पूरी तैयारी से घुसपैठ करने के लिए आए थे, लेकिन भारतीय जवानों ने दीवार बनकर एक बार फिर उनका रास्ता रोक लिया और चीनी सेना अपने मंसूबों में नाकाम रही.

29 अगस्त की रात हुई इस घुसपैठ की कोशिश के बाद भी चीनी सेना ने 31 अगस्त को भी ऐसी ही हरकत करने की कोशिश की, जिसे फिर भारतीय सेना ने नाकाम किया. लेकिन  इस नए डेवलपमेंट की खास बात ये है कि पैंगोंग त्सो के साउथ एरिया पर कभी कोई तनाव नहीं होने की वजह से वहां आर्मी कभी भी तैनात नहीं रही.

ये भी पढ़ें- भारत-चीन के बीच LAC पर फिर तनाव- वो बातें जो आपको जाननी चाहिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×