ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्णब गोस्वामी की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज

इस सुसाइड नोट में अर्णब गोस्वामी का नाम लिखा गया था. हालांकि अर्णब ने आरोपों से इनकार किया है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस की एक टीम ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने एक इंटीरियर डिजाइनर के पैसों का भुगतान नहीं किया और उन्हें सुसाइड के लिए मजबूर किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दरअसल 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक ने अलीबाग में अपने ही घर पर सुसाइड कर लिया था. इस सुसाइड नोट में अर्णब गोस्वामी का नाम लिखा गया था. हालांकि अर्णब ने आरोपों से इनकार किया है.

अर्णब के खिलाफ क्या है मामला?

दरअसल 5 मई 2018 को अवन्य नाइक ने अलीबाग में सुसाइड कर लिया था. जो महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है. साथ ही उनकी मां कुमुद नाइक भी घर पर मृत अवस्था में पाई गईं थीं. पुलिस को घर से जो सुसाइड नोट मिला, उसमें नाइक ने लिखा था कि वो और उनकी मां पैसों की तंगी से जूझ रहे थे. इसीलिए आखिर में उन्होंने खुदकुशी करने का फैसला किया. सुसाइड नोट में बताया गया था कि उनकी कंपनी कॉनकोर्ड डिजाइंस प्राइवेट लिमिटेड को उनकी तीन क्लाइंट्स ने काम के बाद बड़ी रकम देने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- अर्णब को 14 दिन की जेल,मुंबई पुलिस ने किया था गिरफ्तार,पूरा ब्योरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×