पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर पेंटर जतिन दास पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. निशा बोरा नाम की महिला ने अपनी ट्विटर पोस्ट पर साल 2004 का वाकया लिखते हुए जतिन दास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आपको बता दें कि जतिन दास मशहूर डायरेक्टर नंदिता दास के पिता हैं.
निशा बोरा ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा है कि वो जतिन दास से दिल्ली में एक डिनर इवेंट के दौरान मिली थीं. अपनी आपबीती सुनाते हुए निशा लिखती हैं कि साल 2004 की गर्मियों में वो अपने ससुर के जरिए इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली में जतिन दास से एक डिनर पर मिली थीं. इवेंट में जतिन दास ने निशा को अपने साथ काम करने की पेशकश की और निशा ने हां कर दिया क्योंकि वो उनकी बहुत बड़ी फैन थी.
हालांकि पहली बार जब निशा इस मशहूर पेंटर से उनके घर पर मिलीं तो ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन जब वो जतिन दास से उनके स्टूडियो में मिलने गईं तो उन्होंने वहां उन्होंने निशा के साथ जबरदस्ती की और उसे जबरन होठों पर किस कर दिया.
अपनी पोस्ट में निशा ने लिखा है कि इस घटना के बाद नंदिता दास ने अपने पिता से उनका नंबर लेकर उन्हें कॉल किया. नंदिता ने निशा से अपनी ही तरह की एक युवा महिला असिस्टेंट ढूंढने को कहा.
उस वक्त, वो फोन मेरे लिए कुछ ऐसा था जैसे किसी ने मेरे पेट में चाकू घोंप दिया हो क्योंकि मैं उसकी(नंदिता दास) की बहुत ज्यादा इज्जत करती थी.निशा बोरा
आपको बता दें कि जब से भारत में MeToo मूवमेंट की शुरुआत हुई है तो बॉलीवुड, मीडिया और आर्ट की दुनिया से कई बड़े लोगों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. हालांकि ज्यादातर मामले काफी पुराने हैं तो कहीं भी कार्रवाई नहीं हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)