ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ,शाह,गडकरी कर रहे जेटली को याद,परिवार बोला-दौरा पूरा करें PM

अरुण जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे. स्वास्थ्य कारणों से ही उन्होंने 2019 का चुनाव नहीं लड़ा था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का शनिवार को बारह बजकर सात मिनट पर निधन हो गया. 66 साल के जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. स्वास्थ्य कारणों से ही उन्होंने 2019 का चुनाव भी नहीं लड़ने का फैसला लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने बीजेपी के सीनियर लीडर रहे जेटली के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘लंबी बीमारी से साहस और सम्मान के साथ लड़ने के बाद श्री अरुण जेटली के निधन पर बहुत दुखी हूं. एक शानदार वकील और मंझे हुए राजनेता, उन्होंने देश के विकास में बड़ा योगदान दिया. ’

प्रधानमंत्री इस वक्त UAE के दौरे पर हैं. उन्होंने शोक में डूबे जेटली परिवार से फोन पर बात की है. परिवार ने उनसे अपना दौरा रद्द न करने की अपील की है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अरुण जेटली ऊंचे कद के राजनीतिज्ञ, बड़े बुद्धिजीवी और कानूनी विद्वान थे. वो एक शानदार वक्ता थे, जिनका देश में अमिट योगदान है. उनकी पत्नी संगीता जी और बेटे रोहन से बात की. उन्हें शोक संवेदनाएं दीं. ओम शांति’

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताते हुए लिखा, ‘मेरे बहुत करीबी दोस्त और बहुत ही कीमती साथी श्री अरुण जेटली के निधन से विचलित हूं. वो पेशे से बड़े वकील थे और शौक से बेहतरीन राजनेता. उन्होंने कई पदों पर देश की सेवा की. वो पार्टी संगठन और सरकार के लिए मूल्यवान थे. उन्हें मुद्दों की गहरी और साफ समझ थी. उन्हें हमेशा इकनॉमी को खतरे से बाहर निकालने और ट्रैक पर लाने के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. बीजेपी उनकी उपस्थिति महसूस करेगी. उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं.’

गृहमंत्री अमित शाह, अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर हैदराबाद से लौट रहे हैं. इस बीच उन्होंने ट्विटर पर शोक संदेश में दुख जताया.

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्विटर के जरिए अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे अरुण जेटली के निधन से स्तब्ध हैं.

कांग्रेस पार्टी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल से लिखा, ‘हम श्री अरुण जेटली के निधन से दुखी हैं. उनके परिवार के साथ हमारी शोक संवेदनाएं हैं. इस दुख की घड़ी में हम उनके लिए प्रार्थनाएं करते हैं.’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पूर्व वित्तमंत्री के निधन पर शोक जताया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×