ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल डील ऑडियो लीकः लोकसभा में जेटली और राहुल के बीच नोक-झोंक 

राफेल डील पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किए पांच सवाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राफेल डील को लेकर बुधवार को लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. राहुल ने कहा कि राफेल डील के बारे में वह सोचते थे कि दाल में कुछ काला है, लेकिन ऑडियो लीक हो जाने के बाद पता चला कि पूरी दाल ही काली है.

उधर, वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सरकार की ओर से राहुल गांधी के सवालों के जवाब दिए. जेटली ने कहा कि राहुल राफेल मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल डील को लेकर सरकार पर जोरदार हमला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि अब इस मामले में ‘पूरी दाल काली' है.

राहुल ने कहा कि अब पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछ रहा है कि किसके कहने पर राफेल का सौदा बदला गया?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा- पहले सोचा था इस मामले में दाल में कुछ काला है, लेकिन अब लगता है कि पूरी दाल ही काली है. प्रधानमंत्री से अब इस मामले में पूरा देश में सवाल पूछ रहा है. बीजेपी के लोग डरें नहीं, जेपीसी की जांच कराएं. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.

लोकसभा में राफेल मामले पर लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल ने दावा किया कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच से ही इस मामले में ‘दूध का दूध, पानी का पानी' हो जाएगा. राहुल ने गोवा के एक मंत्री की कथित बातचीत का ऑडियो प्ले करने की इजाजत मांगी, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने ऑडियो या इसके लिखित ब्‍योरे को पढ़ने की इजाजत देने से इनकार कर दिया.

राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार के समय वायुसेना के कहने पर 126 राफेल विमान खरीदने की प्रक्रिया आगे बढ़ी थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने नए सौदे में संख्या घटाकर 36 विमान कर दी. उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री बताएं कि किसके कहने पर यह किया गया, क्या वायुसेना ने यह कहा था?

राफेल पर राहुल ने पीएम मोदी से किए पांच सवाल

  1. 126 विमानों से 36 विमानों का ऑर्डर कैसे बदल गया?
  2. क्या एयरफोर्स ने कहा कि हमें 36 विमान ही चाहिए?
  3. अब तक एक भी राफेल क्यों नहीं आया?
  4. यूपीए में 526 करोड़ के राफेल 1600 करोड़ के क्यों हो गए?
  5. HAL पिछले 70 साल से विमान बना रहा है तो फिर पीएम ने अनिल अंबानी की कंपनी को ठेका क्यों दिया?

जेटली ने कहाः राफेल मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं राहुल गांधी

लोकसभा में राफेल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमले के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के सरकार का बचाव किया. इस दौरान जेटली ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए.

जेटली ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा, '‘कहा गया है कि कोई तीन बार झूठ बोले, तो समझो वो चोर है.''

जेटली ने बोफोर्स, नेशनल हेराल्ड और अगस्ता मामले का उदहारण दिया और कहा कि इनका आरोप गांधी परिवार पर है. जेटली ने (राहुल का नाम लिए बिना) कहा, ''बचपन में वह क्या क्यू (क्वात्रोकी) की गोद में खेले? बोफोर्स की डायरी में लिखा था ‘क्यू’ को बचाओ.''

जेटली ने कहा कि राहुल को सच पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को सिर्फ पैसों का गणित आता है, लेकिन देश की सुरक्षा की समझ नहीं है.

राहुल पर हमला बोलते हुए जेटली ने क्या कहा?

  • राफेल की कीमत केजी का बच्चा भी समझ सकता है
  • राहुल को लड़ाकू विमान की समझ ही नहीं है
  • कुछ परिवारों को गणित समझ आता है देश की सुरक्षा नहीं
  • राहुल लगातार झूठ बोल रहे हैं
  • इस मामले में जो कुछ भी कहा गया, उसका एक-एक शब्द झूठ है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×